झारखंड प्रदेश इंटक के बैनर तले इंटक के प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबुज कुमार के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल एवं गैस के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय बैंकों के निजीकरण के निर्णय के विरोध में आदित्यपुर स्थित स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के समक्ष आंदोलनरत कनफेडरेशन ऑफ बैंकिंग यूनियन के सदस्यों को समर्थन प्रदान किया गया!
साथ ही आकाशवाणी चौक पर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी जनों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया! प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल डीजल के दाम कम करने ,घरेलू गैस की कीमतों को कम करने, सहित खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि को कम करने की मांग मोदी सरकार से किया है!
इंटक एवं कांग्रेस पूरे देश भर में मोदी सरकार के श्रम विरोधी नीतियों मजदूर विरोधी नीतियों एवं जन विरोधी नीतियों का विरोध करती है!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे उपस्थित रहे!
प्रदर्शनकारियों एवं आम जनों को संबोधित करते हुए राकेश्वर पांडे ने कहा कि इंटक मोदी सरकार के विनिवेश एवं राष्ट्रीय बैंकों के निजीकरण के नीति का विरोध करती है साथ ही पूरे देश भर में कनफेडरेशन ऑफ बैंक यूनियन के सदस्यों को समर्थन प्रदान कर रही है! मोदी सरकार जब तक अपने श्रम विरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है तब तक इंटक पूरे देश भर में अपने संगठन के माध्यम से मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करती रहेगी!
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत परिषद के चेयरमैन अजय सिंह , गोपाल प्रसाद , मुन्ना शर्मा उपस्थित रहे!
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समरेंद्र नाथ तिवारी,कोल्हान कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश धारी ,कामगार कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रामा शंकर पांडे , इंटक के संगठन सचिव श्रीमती मीरा तिवारी , केपी तिवारी, Jagdish Narayan Choubeyji, सांसद प्रतिनिधि सुश्री अनामिका सरकार ,रामविचार राय ,अरुण पांडे ,कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष छोटू राय, कार्यकारी नगर अध्यक्ष सुकेश गुप्ता ,कार्यकारी नगर अध्यक्ष रितिक साहू, सरबजीत प्रसाद, विनय झा, डी एन सिंह ,टी एन दुबे, अजय ओझा, राजेंद्र पांडे ,धर्मेंद्र नाथ तिवारी, शशि आचार्य, हरविंदर सिंह ,उज्जवल पांडे ,समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे