सीएम हेमंत सोरेन ने JSSC CGL-2023 के 1927 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

, मोरहाबादी मैदान बना ऐतिहासिक पल का साक्षी

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL)-2023 में सफल 1,927 अभ्यर्थियों के लिए 30 दिसंबर का दिन जीवन की नई शुरुआत लेकर आया. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. नए साल से ठीक पहले मिली इस सौगात ने राज्य के युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास भर दिया.

मोरहाबादी मैदान बना ऐतिहासिक गवाह

मोरहाबादी मैदान इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बना. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन केवल नियुक्ति पत्र वितरण का नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने का है. हमारी सरकार ने हमेशा पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती को प्राथमिकता दी है. ‘हेमंत है तो हिम्मत है’, आज वह हिम्मत साकार हो रही है. उन्होंने कहा कि रोजगार देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है और झारखंड सरकार इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रही है.
लोगों को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

विभिन्न विभागों में नियुक्तियां

JSSC CGL-2023 के माध्यम से छह महत्वपूर्ण विभागों में नियुक्तियां की गई हैं. इनमें 847 सहायक सचिवालय पदाधिकारी (ASO), 288 कनीय सचिवालय सहायक, 170 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 4 प्लानिंग असिस्टेंट, 191 प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, 249 प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और 178 अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगो शामिल हैं. इन नियुक्तियों से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी और आम जनता को सेवाओं में तेजी आएगी.
चयनित अभ्यर्थियों का बयान (ETV Bharat)

पारदर्शी प्रक्रिया पूरी

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक प्रमाणपत्रों की जांच पहले ही पूरी कर ली थी. इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रही, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को उनका हक मिल सके.

प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी

समारोह में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, उद्योग मंत्री संजय यादव, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक सुरेश बैठा, विधायक राजेश कच्छप सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. वित्त सचिव प्रशांत कुमार और डीजीपी तदाशा मिश्रा ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वित्त मंत्री का संबोधन

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि आज खुशी का पल है. जैसे एक पिता अपने पुत्र को आगे बढ़ते देख गर्व महसूस करता है, वैसी ही खुशी आज मुख्यमंत्री को आप सभी को सफल होते देख हो रही है. रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और आपकी नियुक्ति से राज्य और मजबूत होगा. संविधान सभी को जीविकोपार्जन का अधिकार देता है और सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है.

Share this News...