सीएम ने पूर्व की सरकार को खड़ा किया कठघरे में बोले हमने ईडी से पूछा, यह मामला क्या सिर्फ दो साल का? वो बोले- नहीं, हमने कहा-फिर दूध का दूध और पानी का पानी कीजिए

भाजपा अपने पापों का ठिकरा वर्तमान सरकार पर फोडऩे की कोशिश कर रही है

रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की पूछताछ के बाद शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए . उन्होंने कहा है ईडी की कार्रवाई अगर एकतरफा होगी तो हम इसके विरोध की ताकत रखते हैं. हम जांच एजेंसी को हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं. जिस मामले में हमसे पूछताछ की जा रही है, उसमें उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के पहले की भी जांच हो. एजेंसी दूध का दूध और पानी का पानी सामने लाए तो कोई परहेज नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि एजेंसियों की छापेमारी और कार्रवाई सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में ही क्यों हो रही है? क्या भाजपा शासित राज्य दूध के धुले हैं? सोरेन ने कहा कि भाजपा अपने पापों का ठिकरा वर्तमान सरकार पर फोडऩे की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके षड्यंत्रों को हम नाकाम कर देंगे.
सोरेन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के पास राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। झारखंड के साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के खनन घोटाले में गुरुवार को ईडी की ओर से लगभग नौ घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सोरेन शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के समक्ष आए और समर्थन के लिए उनका आभार जताया.
सीएम ने कहा कि कल मैं जांच एजेंसी के पास गया था. उन्होंने 8 घंटे तक सवाल जवाब किया. हमने पूछा कि यह दो साल में यह घोटाला हो सकता है क्या. उन्होंने कहा- हमने दो साल नहीं कहा. हमने उनसे कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करोगे तो सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. एक तरफा कार्य करेंगे तो विरोध करने की ताकत रखते हैं. हमें जांच एजेंसी से परहेज नहीं है, लेकिन उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि भाजपा शासित राज्य को छोडक़र कार्रवाई क्यों की जाती है.
सीएम ने कहा कि हमारे मूलवासी आदिवासियों को विपक्ष भडक़ाने का काम कर रहा है, लेकिन मैं उनको बता दूं उनका षडय़ंत्र सवा तीन करोड़ लोगों ने पहचान लिया है. सरकार की लोकप्रियता जैसे- जैसे बढ़ रही है, भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है. सरकार पंचायत स्तर पर विकास के कामों को पहुंचा रही है. ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है. संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ. आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा.
नेता देश छोडक़र नहीं भागते
झारखंड वीरों की धरती है, यहां के लोग स्वाभिमान के साथ जीते हैं । यहां के आदिवासी गरीब को आप दबाना चाहते हैं , इन्हें लगता है कि नेता देश छोडक़र भागने वाला है, नेता देश छोडक़र नहीं भागते व्यापारी भागते हैं। इनके षड्यंत्र ?को बेनकाब करना पड़ेगा। सरकार जिस तरह काम कर रही है विरोधियों को कुर्सी हिलती दिख रही ?है। इन्हें लगता है नेता को गिरफ्तार कर लेंगे तो कार्यकर्ता कमजोर हो जायेगा। जेएमएम ऐसे वक्त में और मजबूत होगा है। शिबू सोरेन पर कई आरोप लगाये गये लेकिन गुरूजी बेदाग? निकले।
जांच में सहयोग करेंगे सीएम- महुआ मांजी
सांसद महुआ मांजी भी सीएम हाउस में हो रही बैठक में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा है कि बैठक में विशेष चर्चा नहीं हुई है। सभी विधायक और सांसद सीएम से मिलने पहुंचे थे। ईडी ने सीएम से जो सवाल किए उसका उन्होंने बड़े आराम से जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह जांच में ईडी का सहयोग करेंगे। 15 तारीख से ही राज्य भर कार्यकर्ता आए हैं, सीएम इन्हें संबोधित करेंगे।
यूपीए की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शुक्रवार को यूपीए विधायकों की बैठक हुई. इसमें कई बातों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर जनहित के कार्य पूरा कराने की अपील की. इसके अलावा भी कई बातों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम आवास से बाहर निकले नेताओं ने कहा कि भाजपा के हर षड्यंत्र का माकूल जवाब देंगे. नेताओं ने ईडी जांच के संबंध में कहा कि ईडी जांच कर रही है, जांच में जो भी बातें सामने आयेंगी उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ईडी ने जो सीएम को समन किया था वो
कानूनी समन नहीं था, ये सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को खराब करना था. ये समन केवल इसी उद्देशय से किया गया था. हेमंत सोरेन के काम को लेकर बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षियों की नींद उड़ गयी है. बैठक में यूपीए के सारे विधायक शामिल थे.

Share this News...