पीयूष सिन्हा धालभूम व रीना हांसदा सीकेपी के नए एसडीओ

मीणा गए कोडरमा, 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का स्थानांतरण और छह अधिकारियों को पदस्थापित किया है. इस संबंध में कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. झारखंड लोक सेवा आयोग रांची के सचिव हिमांशु मोहन को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग बनाया गया है. एसडीओ कोडरमा को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है.
एसडीओ देवघर अभिजीत सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया. एसडीओ गोड्डा ऋतुराज को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव श्रम नियोजन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. एसडीओ गुमला रवि आनंद को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग रांची में पदस्थापित किया गया. एसडीओ मधुपुर देवघर दिनेश कुमार यादव को स्थानांतरित करते हुए संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में पदस्थापित किया गया है.
एसडीओ धालभूम जमशेदपुर संदीप कुमार मीणा को स्थानांतरित करते हुए एसडीओ कोडरमा के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया.
इनकी हुई पोस्टिंग
प्रतीक्षारत आशीष अग्रवाल को एसडीओ मधुपुर के पद पर पदस्थापित किया गया. अनिकेत सचान को एसडीओ खूंटी बनाया गया, दीपांकर चौधरी को एसडीओ देवघर के पद पर पदस्थापित किया गया. पीयूष सिन्हा को एसडीओ धालभूम के पद पर पदस्थापित किया गया. रवि जैन को एसडीओ गुमला बनाया गया. रीना हांसदा को एसडीओ चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है. रीना हांसदा चक्रधरपुर की नयी अनुमंडल पदाधिकारी होगी.रीना भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2020 की अधिकारी है। झारखंड कार्मिक प्रशासनिक राज्यभाषा के द्वारा राज्यभाषा के द्वारा अधिसूचना जारी कर 12 प्रशानिक अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है।जिसमें संथाल अदिवासी महिल रीना हांसदा जो की मूल रूप से पडोसी जिला खुंटी की रहने वाली है।जिनका यूपीएससी की परीक्षा में प्रशासनिक सेवा में आँल इंडिया 430 वां रैक आया था।।
SDO posting_0001

Share this News...