Breaking :चिलगु में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

Chandil. 5 feb चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 चिलगु में रात नौ बजे तेज रफ्तार से एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि चांडिल की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से डिवाइडर से टकरा गई और पलटी होकर दूसरे रोड पर जा गिरी। हालांकि, इस दुर्घटना में कार में सवार किसी भी युवक को खरोंच तक नहीं आई। दुर्घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कार संख्या जेएच 05 सीआर 8515 को दिन में कई बार हाईवे पर चक्कर लगाते हुए देखा गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार युवक किसी कांड को अंजाम देने की फिराक में था। ग्रामीणों की सूचना पर चांडिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। यहां पुलिस ने ग्रामीणों से भी जानकारी ली और कार में सवार चार युवकों को थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि कार में चालक मोहम्मद अंजला फराज फैजान, शहबाज अमीन खान, असरफ अहमद कार में सवार थे। जबकि, ग्रामीणों का कहना है कि कार में कुल सात युवक सवार थे लेकिन दुर्घटना के बाद तीन युवक फरार हो गया। ये सभी युवक जमशेदपुर के मानगो आजाद बस्ती के रहने वाले हैं।

Share this News...