लौहनगरी सह कलानगरी में ”आई गइले छठी के त्योहार” वीडियो एलबम का फिल्मांकन संपन्न

जमशेदपुर : यह शहर अपने अंदर विभिन्न रूप समेटे हैं। लौहनगरी, कलानगरी व धार्मिक आस्था का शहर के रूप में जमशेदपुर का विशिष्ट पहचान है। इस शहर व आसपास क्षेत्र के निवासी कर्मयोगी, धर्मयोगी तथा कलाप्रेमी है। यहां के निवासियों ने सभी क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रहे हैं। विविधता में एकता का मिसाल भी पेश करता है जमशेदपुर शहर।

जमशेदपुर शहर के विभिन्न लोकेशन में इस साल छठ व्रतियों को उपहार देने के उद्देश्य से छठ पूजा के आस्था पर आधारित वीडियो एलबम ”आई गइले छठी के त्योहार” का निर्माण किया गया। वीडियो एलबम की प्रस्तुति झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड प्राप्त फिल्म निर्माता सुधीर गोराई व सेवा ही संकल्प के संरक्षक राकेश वर्मा द्वारा किया गया है। निर्माता निर्देशक दीना पांडा, गीतकार व गायिका मुंबई के अंशु झा, कर्णप्रिय धुन से इसे सजाया है अंशु-दीना ने,
संगीत मानस भट्टाचार्जी, साउंड रिकॉडिस्ट एस के प्रमाणिक, मिक्सिंग व मास्टरिंग एम ए एस मुंबई, डीओपी सुवीर, मुख्य भूमिका में सुहानी पांडे व आदित्य सिंह राजपूत, सह-कलाकार शिवलाल शर्मा, मीना प्रसाद, तपन नंदी आदि है। गीत का कॅरियोग्राफी शामिल सिंह रवि ने किया, लाइन प्रोड्यूसर अमित मोदक, प्रोडक्शन मैनेजर प्रणय कुमार, लोकशन इंचार्ज रूबी कुमारी जाना और सुनील कर्मकार है।

Share this News...