Chandil SMP: विस्थापितों की समस्या पर सरकार को आईना दिखाया BJP MP संजय सेठ ने:AAJSU हरेलाल

Demands:विस्थापितों को सरकारी नियोजन में 25 प्रतिशत आरक्षण, कोल्हान प्रमंडल की विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति में प्राथमिकता , पुनर्वास स्थलों का मालिकाना हक , विस्थापित आयोग अविलंब बने

Chandil: : 12 फरवरी को Parliament में चांडिल डैम के विस्थापितों की समस्या एवं सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना( SMP) से संबंधित जो बातें MP ( Ranchi) संजय सेठ ने उठायी केंद्र उसका ईचागढ़ विधानसभा आजसू पार्टी ने स्वागत किया है। AAJSU के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि अब लगता है निकट भविष्य में विस्थापितों को उनका अधिकार मिलेगा। इसके पहले कभी भी संसद में चांडिल के विस्थापितों की आवाज नहीं उठाई गयी । सांसद संजय सेठ ने सुवर्णरेखा परियोजना के विस्थापितों को पैकेज देने एवं परियोजना के तहत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था करने की मांग की है जो बहुत ही सराहनीय है। ईचागढ़ आजसू पार्टी झारखंड सरकार एवं झारखंड जल संसाधन विभाग से मांग करती हैं कि विस्थापितों को सरकारी नियोजन में 25 प्रतिशत आरक्षण, कोल्हान प्रमंडल की विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति में प्राथमिकता , पुनर्वास स्थलों का मालिकाना हक दिलाया जाय। CM Hemant soren ने विस्थापित आयोग बनाने की जो घोषणा की थी उसे तत्काल लागू करते हुए आयोग का गठन हो एवं उस आयोग में सुवर्णरेखा परियोजना के विस्थापितों के प्रतिनिधियों को भी सदस्य बनाया जाय।

Share this News...