Chandil,3 Sept: जल साहिया कर्मचारी संघ नीमडीह ने इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो के आवास पर शुक्रवार को 18 माह का बकाया मानदेय भुगतान कराने के लिए एकदिवसीय धरना दिया। विधायक की अनुपस्थिति में उनके पुत्री को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा जिसमें जल साहियाओं को जीवन बीमा योजना का लाभ देने, सेवा अवधि के दौरान आकस्मिक निधन होने पर उचित मुआवजा देने, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित सभी कार्य ठीकेदार से न कराकर जल साहिया से कराने, साल में दो बार पोशाक देने आदि शामिल है। जल साहिया संघ की अध्यक्ष टुनिया रजक ने कहा कि नीमडीह प्रखंड में कार्यरत जल साहिया काफी कठिन परिस्थितियों में काम करती हैं, जबकि काम के अनुसार मानदेय नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग है कि जल सहियाओं को सम्मानजनक मानदेय देने की पहल करें। इस अवसर पर टुनिया रजक, प्रतिमा देवी, शकुंतला महतो, सुलोचना कुंभकार, सविता देवी, अंबिका महतो, शिवानी सिंह, कमला सिंह, आशालता महतो आदि उपस्थित थीं।