Chandil : अवैध आयरन ओर खनन और ढुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टर ग्रामीणों ने पकड़े, BJP झंडावरदारों के हाथ रंगे

Chandil,7 Oct: सरायकेला खरसवां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र के भांगाट गांव में बड़े पैमाने पर लौह अयस्क (आयरन ओर) पाया जाता है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से इसका अवैध खनन माफिया तत्वों द्वारा किया जा रहा है और ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही हैं। इस गोरखधंधे में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के नाम चर्चा में है। बताया जाता है कि ऐसे ही व्यक्तियों द्वारा अवैध खनन कर तस्करी की जाती हैं। बीती रात ग्रामीणों ने अवैध रूप से अयस्क की ढुलाई कर रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात में करीब पांच – छह ट्रैक्टर से प्रतिदिन रात 12 बजे से भोर चार बजे तक आयरन ओर की ढुलाई की जाती हैं जिसे एक निश्चित जगह पर डंप किया जाता हैं। बाद में उसे हाइवा या टिप ट्रैलर से दूसरी जगह तक ले जाया जाता हैं। अयस्क की इस तस्करी में एक पूर्व विधायक के संरक्षण की बात भी सामने आई हैं। बीती रात को ग्रामीणों द्वारा लौह अयस्क लोड तीन ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद माफिया के हाथ पांव फूलने लगे हैं और इस मामले को रफा दफा करने में जुट गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि माफिया द्वारा स्थनीय पुलिस प्रशासन को मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों में जिज्ञासा है उन्होंने जिस अवैध खनन के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत दिखाई है उसके खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करता हैं?

Share this News...