चांडिल : एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में बीएड कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो गिरफ्तार

चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच 32 लुपूंगडीह स्थित बीएड कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि जगदीश महतो ने बुंडू के एक छात्र से एडमिशन के नाम पर 45 हजार रुपया का धोखाधड़ी किया है। छात्र द्वारा लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने बीएड कॉलेज के पूर्व सचिव जगदीश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि जगदीश महतो ने लुपुंगडीह बीएड कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर बुंडू के छात्र विजय सिंह से 45 हजार रूपया लिया था। कई महीनों तक एडमिशन नहीं होने पर छात्र ने पैसा वापस मांगा, लेकिन आरोपी जगदीश महतो ने रुपया नहीं लौटाया। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले जगदीश महतो केएम आदिवासी नामक एनजीओ का अध्यक्ष भी हैं और नीमडीह के मुरुगडीह में अपने ससुराल में रहकर बीएड कॉलेज का संचालन कर रहा था। जगदीश महतो पर इससे पूर्व में भी फर्जी डिग्री बेचने का आरोप लगा है

Share this News...