चांडिल : एनएच 33 पर बड़ी दुर्घटना, टेंपो – पिकअप वैन में टक्कर, 22 घायल, कई गंभीर

चांडिल। सरायकेला खरसवां जिले के चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 पोड़का कटिंग में यात्रियों से भरे टेंपो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों में सवार करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद सड़क पर इधर उधर घायल बिखरे पड़े थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया।अन्य सभी घायलों का इलाज चांडिल अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ईचागढ़ के टिकर से चौका के घाटदुलमी जा रहे पिकअप वैन एवं तमाड़ के उदयडीह से नीमडीह के सिरका में शादी समारोह में जा रहे यात्री टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिससे महिला एवं बच्चे समेत करीब 22 लोग घायल हो गए। बताया गया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टिकर से चौका के घाटदुलमी जा रहे पिकअप वैन में छत ढलाई करने वाले मिस्त्री व मजदूर सवार थे, जबकि दूसरे वाहन में टेंपो में सवार सभी लोग तमाड़ के उदयडीह से नीमडीह के सिरका गांव शादी समारोह में जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, भाजपा युवा नेता आकाश महतो घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा। आकाश महतो ने बताया की घटना के बाद वह 108 एम्बुलेंस को कॉल लगाया लेकिन जवाब टालमटोल रहा।

Share this News...