CCL कल्याणी परियोजना में बड़ा हादसा, पोकलेन पर गिरा जलता मलबा, ऑपरेटर की मौत

Bermo,24 June: CCL ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना की आउटसोर्सिंग खदान में शुक्रवार को दोपहर लगभग 2 बजे कार्य के दौरान वॉल्वो पोकलेन मशीन पर जलता हुआ मलवा गिर गया. मलवा मशीन और 35 वर्षीय ऑपरेटर महेंद्र यादव पर गिरने से पोकलेन मशीन में आग लग गई और ऑपरेटर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। ऑपरेटर को मशीन में जलता हुआ लोगों ने देखा। मृतक महेंद्र यादव और मशीन पूरी तरह जल गया। वह बीएलए कंपनी में कार्यरत था। घटना के बाद खदान में लोगो की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही CCL ढोरी के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल व एसओपी प्रतुल कुमार ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। एसओपी अतुल कुमार, पीओ सौरभ कुमार व बीके गुप्ता, एरिया सेफ्टी ऑफिसर एके शर्मा, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम युइके, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ,प्रबंधक शैलेश प्रसाद, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गिरजा शंकर पांडे, शिवनंदन चौहान गणेश मल्लाह, जितेंद्र दुबे, जवाहर यादव, भीम महतो, सुमित कुमार सिंह, आर उनेश, कैलाश ठाकुर, सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुँचे। सीसीएल का वाटर टैंकर और दमकल वाहन पहुंचने पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दूसरी पोकलेन मशीन से शव को बाहर निकाला जा सका। मृतक महेंद्र यादव बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था। मृतक को दो पुत्र और दो पुत्रियां है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के साथी कामगार और परिजन लाश को रखकर नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। सूचना पाकर सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुँचे और दुख व्यक्त कर हादसे की जांच की मांग की और कहा कि बीएलए कंपनी की लापरवाही से यह दुर्घटना घटी है। अतएव मृतक के आश्रितों को मुआवजा व नियोजन दे निजी कम्पनी। घटना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे आउट सोर्सिंग कम्पनी के मैनेजर संतोष सिंह ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी नहीं है कैसे घटना घटी। देर शाम समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर शव को रखकर आश्रित को नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

Share this News...