जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला ब्राउन शुगर तस्कर भालुबासा महिमा रेसिडेंसी निवासी सलमा खातून को गिरफ्तार किया है. उसके पास से बीस पूड़िया ब्राउन शुगर, 6 लाख चार सौ रुपये नगद, देसी पिस्टल, आभूषण जिंदा गोली भी बरामद की गई है. सिटी एसपी के विजय शंकर ने शनिवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला के तार बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं. उसका पता लगाया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय वन वीरेंद्र राम व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
महिला के पास से ये सामान हुए बरामद
नगद राशि ₹6,00,400
ब्राउन शुगर 20 पुड़िया, एक देसी पिस्टल, सात जिंदा गोली, एक पीस लोहे की मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 36.3 ग्राम सोने का आभूषण, काला छोटा करीब सौ आयुर्वेद और मोबाइल 3 पीस.
छापामारी दल में यह थे शामिल डीएसपी मुख्यालय वन वीरेंद्र राम, सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक विश्वनाथ कुमार राणा, अवर निरीक्षक गुलशन बिरुवा, अवर निरीक्षक पिंकी प्रियंका हेंब्रम.