हैदराबाद, 31 जनवरी।
ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद ने आज आरके पुरम् स्थित शर्मा वाटिका में मकर संक्रांति मिलन का आयोजन किया। समारोह में बड़ी संख्या में नगरद्वय में रहने वाले ब्रह्मर्षि समाज के लोग सपरिवार शामिल हुए और सुरुचिपूर्ण भोज का आनंद उठाया। समारोह के आरंभ में हाल के दिनों में दिवंगत हुए ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। खासतौर से पूर्व अध्यक्ष श्यामनंदन प्रसाद सिंह, बिहार में समाज के संस्थापक रहे दिवंगत रामनारायण ठाकुर ( रत्नेशजी के पिताजी), ऩिशिकांत जी और भूषण जी की मां के असमय निधन पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। साथ ही बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया।
ब्रह्मर्षि सेवा समाज की अध्यक्ष इंदिरा राय की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर बिहार के नवनिर्माण में श्री बाबू की महती भूमिका रही। बिहार में सबसे लंबे समय तक लगातार मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड श्रीबाबू के नाम पर ही है। वे मृत्युपर्यन्त सीएम की कुर्सी पर रहे।
संक्रांति मिलन कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी मिश्र, वर्तमान अध्यक्ष इंदिरा राय, शत्रुघ्न सिंह, महासचिव निशिकांत पांडेय, श्रीकांत चौधरी, एनएमडीसी के कार्यकारी निदेशक एसपी हिमांशु, एनएसएल के ग्लोबल बिजनेस हेड रत्नेश कुमार, श्रीपरमानंद शर्मा, एसएन शर्मा, हेमंत सिंह, भूषण सिंह, संजय राय, डॉ. सरज कुमार, हर्ष कुमार, समारोह में श्री सिद्धार्थ राय, भूषण सिंह, संजय राय, हर्ष शर्मा , अजय राय, राकेश पाण्डेय, दिव्या दर्शन, अंजनी रमण, रोशन.महिला मंडली में मनोरमा शर्मा, मीता राय, कविता कुमारी, अंशु चौधरी, आभा कुमार, रीना पांडेय, रेणु राय, अनामिका पांडेय, अमिता सिन्हा ,मौसमी जी, सुनीता जी, सुमन जी, गीता मिश्रा, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।