झारख्रंड भाजपा में जल्द दिखने जा रहा है नया समीकरण, सरयू राय के दल के पदाधिकारियों ने बाबूलाल मरांडी को यू ही नहीं दी बधाई

जमशेदपुर 19 जुलाई संवाददाता बाबूलाल मरांडी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ ही राज्य में अब बड़े पैमाने पर सांगठनिक फेरबदल के साथ-साथ कुछ नये समीकरण बनने के भी संकेत साफ नजर आने लगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधायक बने सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा (भाजमो) के पदाधिकारियों द्वारा बाबूलाल मरांडी से मिलकर उनको बधाई दिये जाने के घटनाक्रम को बड़े राजनीतिक संकेत के रुप में देखा जा रहा है. भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, रमेश कुमार, विजय सिंह सहित कई पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में जाकर बाबूलाल मरांडी को सम्मानित किया. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब भाजमो के पदाधिकारियों की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर किसी पदाधिकारी को इस तरह सम्मानित किया गया. बाबूलाल मरांडी और सरयू राय के संबंधों को लेकर भी लंबे समय से चर्चा होती रही है. जमशेदपुर में कदमा दंगा को लेकर अभय सिंह की गिरफ्तारी मामले में भी बाबूलाल मरांडी और सरयू राय की कैमेस्ट्री ने बहुत कुछ संकेत दिये थे. सरयू राय ने जिस तरह बढ़-चढक़र अभय सिंह का खास तौर पर साथ दिया और गिरफ्तार किये गये भाजपा एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं के लिये खुलकर खड़े रहे, उसकारण भी भाजपाइयों के बीच सरयू राय को लेकर सहानुभूति बढ़ी थी. सरयू राय से जब कभी भाजपा में जाने को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा जाता है तो उनकी ओर से यही कहा जाता है कि जो करना है ‘बाघ’ को करना है. उनकी ओर से साफ संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी को ही पहल करनी होगी. अबतक यह माना जाता रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ उनकी तनातनी की वजह से प्रदेश का कोई भी पार्टी पदाधिकारी खुलकर सरयू राय से मिलने से परहेज करता था. मगर बदली परिस्थिति का परिणाम है कि हाल ही जब सरयू राय का जन्मदिन आया तो भाजपा के कई पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट खूब वायरल हुए. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, निशिकांत दूबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई भाजपा के नेताओं ने सरयू राय को जन्मदिन की बधाई दी थी. पिछले चार साल में यह पहला अवसर था जब इस तरह से सरयू राय को भाजपाइयों की ओर से शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा. ऐसे में राम नारायण शर्मा की अगुवाई में पार्टी के नेताओं का बाबूलाल मरांडी से मिलना यूं ही नहीं है.

Share this News...