लोक सभा चुनाव आते ही राजनीतिक दलों में भगदड़ मची हुई है ।झारखंड में इन दोनों कई नेता पाला बदल रहे हैं । ताजा नाम मांडू के भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयप्रकाश पटेल का है ।आज वे कांग्रेस में शामिल हो गए ।दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने केंद्रीय नेता पवन खेड़ा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदि की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
जयप्रकाश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जयप्रकाश पटेल को कांग्रेस हजारीबाग से अपना लोक सभा प्रत्याशी बन सकती है। संभावना जताई जा रही है कि कल झारखंड से कांग्रेस एवं झामुमो के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। हाल के दिनों में कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा और झामुमो विधायक सीता सोरेन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी मगर जयप्रकाश पटेल के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में जाने से भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। अभी तक झारखंड में वन वे ट्रैफिक देखा जा रहा था सारे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे थे।