बिष्टुपुर में व्यापारी पर फायरिंग कर 30 लाख की लूट , अपराधी भागे

 

जमशेदपुर 4 सितंबर संवाददाता आज लगभग 1:30 बजे एक बड़े व्यापारी साकेत पर स्कूटी सवार अपराधियों ने फायरिंग कर 30 लख रुपए लूट लिए उक्त व्यापारी यह रकम एचडीएफसी बैंक पर बैंक में अपनी स्कूटी से जमा करने जा रहे थे तभी इनोवा कर पर सवार अपराधियों ने इन्हें घेर लिया और फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि वे बाल बाल बच गए हैं. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि साकेत बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में ही रहते हैं. वे बैंक जा रहे थे तभी बिष्टुपुर गुरुद्वारा के बगल गली में यह घटना हुई है हमलावरो द्वारा पहले उन्हें रोका गया और उसकी आंख में लाल मिर्च डाल दी गई. उसके बाद गोली चलाई गई है घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर डीएसपी और थानेदार पहुंच गए हैं. पुलिस  सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। साकेत की बिष्टुपुर धातकीडीह में दुकान है।

 

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आदित्यपुर की ओर भाग गए. सूचना पाकर विधायक सरजू राय भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.सिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया एवं चेंबर के अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुंचे हुए  है.

Share this News...