बिहार चुनाव में SIR का कितना पड़ेगा प्रभाव ? पिछले चुनाव में 85 सीटों पर जीत-हार का अंतर 10 हजार से कम थानई दिल्ली:
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर घमासान मचा है. ऐसे में अगर बड़ी संख्या में नाम हटाए जाते हैं तो इसका चुनाव में क्या असर होगा, इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में बेचैनी है. महागठबंधन और एनडीए के अपने-अपने दावे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तो चुनाव बहिष्कार की धमकी भी दे रहे हैं. यहां ध्यान देना होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 8 सीटों पर जीत हार का अंतर 1 हजार से भी कम रहा था. जबकि 11 सीटों पर वोटों का फासला 2 हजार से भी कम था. जबकि 85 सीटों पर हार-जीत 10 हजार से कम वोटों से तय हुई थी.
99 फीसदी वोटर लिस्ट का रिवीजन हो चुका
चुनाव आयोग ने कहा है कि 99 फीसदी वोटरों का रिवीजन हो चुका है. बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मतदाता मृत पाए हैं. बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख पाया है कि 31.5 लाख वोटर स्थायी तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. 7 लाख वोटर एक से ज्यादा जगह रजिस्टर्ड हैं. एक लाख वोटरों का पता ही नहीं चला है. यह संख्या 61 लाख के करीब है. करीब 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32 फीसदी) के फॉर्म जमा हो चुके हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
85 सीटों पर 10 हजार वोटों से कम अंतर
महागठबंधन
आरजेडी -28 सीट
कांग्रेस -10 सीट
वाम दल-02 सीट
एआईएमआईएम-1 सीट
कुल-41 सीट
एनडीए —
बीजेपी-17 सीट
जेडीयू-20 सीट
एलजेपी-1 सीट
हम-03
वीआईपी-02
निर्दलीय-01
कुल 44 सीट
सीटों की संख्या: जीत-हार का फासला
153 सीटें : 20 हजार वोट
80 सीटें : 10 से 20 हजार
41 सीटें : 5 से 10 हजार वोट
11 सीटें : 500 से 1 हजार वोट
एक हजार से कम अंतर वाली सीटें
हिलसा विधानसभा सीट पर जदयू के कृष्ण मुरारी ने राजद के शक्ति सिंह यादव को सिर्फ 12 वोटों से हराया. बरबीघा विधानसभा सीट पर जदयू ने कांग्रेस प्रत्याशी को 113 वोटों से हराया था. भोरे विधानसभा सीट पर 462 वोटों का अंतर रहा. डेहरी सीट पर बीजेपी के सत्य नारायण सिंह को महज 464 वोटों से राजद प्रत्याशी ने हराया. कुरहानी सीट से राजद के अनिल कुमार शाही 712 मतों से जीते. बखरी सीट से सीपीआई के सूर्यकांत पासवान 777 वोटों से जीते. बखरी, रामगढ़, चकाई, मटिहानी और कुढ़नी में भी ऐसे ही कम वोटों से जीत हार हुई. बरबीघा निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के सुदर्शन कुमार ने कांग्रेस के गजानन शाही को महज 113 वोटों से हराया, जबकि भोरे निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का फासला मात्र 462 वोटों का रहा.
153 सीटों पर अंतर 20 हजार से कम
विधानसभा चुनाव में 153 सीटें ऐसी थीं जहां जीत हार का अंतर 20 हजार से कम था. जबकि 80 विधानसभा सीटों पर अंतर 10 से 20 हजार के बीच था. वहीं बिहार चुनाव 2020 में 41 सीटें ऐसी थीं, जिनमें जीत हार का फासला 5 हजार से 10 हजार वोटों के बीच था. 32 सीटों पर विजयी और पराजित उम्मीदवारों के बीच अंतर 5 हजार वोटों से कम था. वहीं 32 विधानसभा सीटें ऐसी थीं, जिनमें अंतर 5 हजार से कम वोटों का था. 11 सीटें ऐसी थीं, जहां मतों का अंतर 500 से एक हजार मतों के बीच था.
हिलसा सीट-12 वोट
हिलसा सीट पर आरजेडी के अत्री मुनी उर्फ शक्ति सिंह को जेडीयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने 12 वोटों से हराया. यहां 1022 वोटरों ने नोटा पर बटन दबाया था.
बारबीघा सीट-113
कांग्रेस प्रत्याशी गजानंद शाही को 113 वोटों से हार मिली. इस सीट पर 3639 उम्मीदवारों ने नोटा बटन दबाया.
भोरे विधानसभा सीट-462
जदयू के सुनील कुमार ने सीपीआई एमएल प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को 462 वोटों से हराया था.
बछवारा सीट-464
बछवारा विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुरेंद्र मेहता ने सीपीआई के अवधेश राय को 464 वोटों से चुनाव हराया.
चकाई सीट-581 वोट
चकाई विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह ने राजद की सावित्री देवी को 581 वोटों से हराया. यहां 6520 लोगों ने नोटा को वोट दिया.
परबत्ता सीट-951 वोट
परबत्ता विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी दिगंबर प्रसाद तिवारी जदयू प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार से 951 वोटों से हारे. यहां 1916 ने नोटा को वोट दिया.
मुंगेर सीट -1244 वोट
मुंगेर विधानसभा में बीजेपी के प्रणव कुमार ने राजद प्रत्याशी अविनाश विद्यार्थी को 1244 वोटों से हराया. यहां 3063 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.
सकरा सीट-1537
सकरा विधानसभा सीट पर जदयू के अशोक कुमार ने 1537 मतों से कांग्रेस के उमेश कुमार राम को हराया. यहां 4389 लोगों ने नोटा वोट दिया.
महिषी सीट-1630 सीट
महिषी विधानसभा सीट पर आरजेडी के गौतम कृष्णा को जेडीयू के गंजेश्वर शाह से 1630 वोटों से हार मिली थी. यहां 3005 ने नोटा दबाया.
झाझा सीट-1679 वोट
झाझा विधानसभा सीट पर आरजेडी के राजेंद्र प्रसाद को जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत से 1679 मतों से हार मिली थी. यहां 6271 ने नोटा पर बटन दबाया.
परिहार सीट-1729
परिहार विधानसभा सीट पर बीजेपी की गायत्री देवी ने राजद की रितु जायसवाल को 1729 वोटों से हराया था. इस सीट पर 3589 ने नोटा को वोट दिया.
रामगढ़ सीट-189 वोट
रामगढ़ विधानसभा सीट से सुधाकर सिंह ने 189 मतों से चुनाव जीता. उन्होंने बसपा उम्मीदवार को हराया.