,मिन्दी व महेन्द्र की करारी हार ,
जमशेदपुर 11जनवरी संवाददाता :आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि (कोल्हान)वप्रधान के चुनाव में ं भगवान सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।.प्रतिद्वंद्वी हरमिन्दर सिंह मिन्दी व महेन्दर सिंह बोझा की करारी हार हुई.कुल मत 211 थे जिनमें 185 मतदान हुआ .भगवान सिंह को 170 मत मिले जबकि हरमिन्दर सिंह मिन्दी को 10,व महेन्द्र सिंह बोझा को केवल तीन मतो से संतोष करना पड़ा. दो मत रद घोषित किये गये.चुनाव की घोषणा पांच सदस्यी कमिटि के सदस्य नरेन्द्रपाल सिंह भाटिया,तारा सिंह,अमरजीत सिंह,गुरदयाल सिंह व दलजीत सिंह दल्ली ने की.भगवान की जीत की घोषणा होते ही समर्थक गुरुदवारा प्रबंधक कमिटियों व सिख संगत ने बोले सो निहाल सत् श्री आकाल के जयकारे के साथ भगवान सिंह शानदार जीत पर बधाई दी व फूल माला व सरंोपा देकर सम्मानित किया गया.जीत के जश्न में ढोल बाजा व विजय जुलुस व आतिशबाजी भी की गयी. चुनाव में मिली जीत पर भगवान सिंह ने कोल्हान की सभी गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि,सैन्ट्रल सिख नौजवान सभा,जमशेदपुर आकाली दल,सैन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा व शहर की संगत के प्रति आभार जताया व वाहेगुरु का शुक्राना किया.उन्होने जीत का श्रेय झारखंड प्रदेश गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत साकची कमिटि के निशान सिंह,टाटा मोटर्स कपंनी के अध्यक्ष सह टेल्को के प्रधान गुरमीत सिंह तोते,कीताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गांधी समेत संगत को दिया उन्होने कहा की पहली प्रथामिकता सीजीपीसी की जो छवि धुमिल हुयी है उसको पुन:कायम करना साथ ही शिक्षा,मेडिकल,समेत जो भी समस्यें समाज में आयेगी उन पर काम करना,कौमी एकता व पंथ की सेवा करना होगा.मिन्दी ने चुनाव का बहिष्कार किया था परन्तु उनके दवारा बैनर व टेन्ट लगाया गया था.जबकि महेन्द्र सिंह बोझा भगवान के समर्थन में बैठ गये थे.शांति पुर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये दो मजिस्टे्रट जे एनएसी की वरीय अधिकारी जय गुडिय़ा,डे के त्रिपाठी शामिल थी.साकची थाना प्रभारी संजय कुमार,समेत दारोगा व महिला पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गयी थी.जेएनएसी के पास बैरकिंटग की गयी थी.चुनाव कराने में पांच सदस्यी कमिटि के साथ टीनप्लेट यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष परविन्दर सिंह सोहेल,कदमा के कमिटि के प्रधान सुखविन्दर सिंह,चरणजीत सिंह,महेन्द्र सिंह,तरनप्रीत सिंह बन्नी,निरंजन सिंह,अमरजीत सिंह शामिल थे.टीनप्लेट गुरुदवारा प्रबंधक कमिटि को मत देने से वचिंत किया गया था.कुल 34 गुरुदवारा प्रबंधक कमिटियों में से 33 ने मतदान किया.सैन्ट्रल सिख नौजवान सभा ने भी चुनाव का बहिष्कार किया था.अन्य दो सस्ंथा ने मतदान किया है.चुनाव स्थल पर ना तो हरमिन्दर सिंह मिन्दी और ना ही महेन्द्र सिंह पहुंचे .मिन्दी के दवारा लगाया गया टेन्ट खाली था.साकची गुरुदवारा में जीत के बाद भगवान ने गुरु घर में माथा टेक आशिवार्द लिया.पांच सदस्यी कमिटि के दवारा भगवान सिंह को प्रमाण पत्र भी दिया गया.गुरुदवारा मेंं भी भगवान को कई कमिटियों संस्थाओ ने सम्मानित किया झामुमों के कई नेता ने सम्मानित किया.विजय जुलुस साकची,मानगो गुरुदवारा होते हुये भगवान के आवास पर जाकर समाप्त हुआ.