एक सौ पचास बी डी ओ का स्थानांतरण एवं पदस्थापना

ग्रामीण विकास विभाग ने 152 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण पदस्थापन किया है. इनमें 32 झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सेवा वापस कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग को सौंपी गई है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. मोहम्मद जहीर आलम को गोविंदपुर, शैलेंद्र कुमार चौरसिया को टुंडी, फणीश्वर राजवर को तोपचांची, जयप्रकाश नारायण को कालिया सोल, सुषमा आनंद को बाघमारा, कुमुद झा को तोरपा, प्रशांत डांग को रनिया सुलेमान मुंदरी को मुरहू, गणेश महतो को अड़की, स्मिता नगेसिया को कर्रा, ज्योति कुमारी को खूंटी सदर, ईश्वर दयाल कुमार महतो को चंद्रपुरा बोकारो, महादेव कुमार महतो को गोमिया, संतोष कुमार महतो को पेटरवार का बीडीओ बनाया गया है.
जयपाल महतो को जरीडीह, अनिल कुमार को कसमार, गौतम कुमार को जयनगर, सुमन गुप्ता को कोडरमा सदर, समीर रनियार खलको को सिमडेगा सदर, वीरेंद्र किंडो को कोलेबिरा, नईमुद्दीन अंसारी को बानो, कमलेश कुमार सिंह को जमुआ, गणेश रजक को गिरिडीह सदर, मृत्युंजय कुमार को पदमा हजारीबाग, मनीष कुमार को दारू, जितेंद्र कुमार मंडल को बड़कागांव, संतोष कुमार को इचाक, अखिलेश कुमार को विष्णुगढ़, अमित कुमार को केरेडारी, एकता वर्मा को कटकमदाग, रश्मि खुशबू मिंज को टाटीझरिया, नम्रता जोशी को बुढ़मू, ललित राम को चुरचू, शक्ति कुंज को मनोहरपुर, अमिताभ भगत को चाईबासा सदर ,ललित कुमार भगत को टोंटो, सीमा कुमारी को चक्रधरपुर, सीमा आनंद को झींकपानी, सिद्धार्थ शंकर यादव को महेशपुर का बीडीओ बनाया गया है.

श्रीमान मरांडी को लिट्टीपाड़ा, समीर अल्फ्रेड मुर्मू को पाकुड़, साइमन मरांडी को पाकुड़िया, केशव भारती को बहरागोड़ा, सच्चिदानंद महतो को जमशेदपुर, निलेश कुमार मुर्मू को डुमरिया, अभय कुमार द्विवेदी को पोटका, बबली कुमारी को धालभूमगढ़, अनिका शर्मा को घाटशिला, परितोष प्रियदर्शी को मोहम्मदगंज, धीरज कुमार को बूढ़मू, नागेश कुमार को सोनाहातू, विजय कुमार को ओरमांझी, प्रवीण कुमार को नामकुम, संतोष कुमार प्रजापति को तमाड़, संजीत कुमार सिंह को कांके, अशोक कुमार को चान्हो, रेनू बाला को सिल्ली, रेणु कुमारी को बुंडू, दीपाली भगत को नगड़ी के बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है.

ज्ञानमनी एक्का को चितरपुर, संजय कुमार कोनगाड़ी को मांडू, संजय कुमार शांडिल्य को गोला, सुनील कुमार प्रजापति को दुलमी, पूजा कुमारी को रामगढ़ सदर, कुमार एस अभिनव को निमडीह, प्रधान मांझी को सरायकेला खरसावां, प्रवीण कुमार को गम्हरिया, साधु चरण को कुचाई, अस्मिता सिंह को सरायकेला सदर, कालेश्वर रविदास को चांडिल, मेघनाथ उरांव को मंडोरो, सलखू हेंब्रम को तालझाड़ी, उदय कुमार सिन्हा को राजमहल, नागेश्वर साहू को बोरियो, सनी कुमार दास को बरहरवा, जितेंद्र कुमार पांडे को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में व्याख्याता, पार्थनंदन को sird ,मेरी मड़की को राज्य ग्रामीण संस्थान, मोहम्मद अजमल हसनैन को मसलिया और एजाज आलम को शिकारीपड़ा का बीडीओ बनाया गया है.

Notification No. 4173 Dated 03.10.2023
Share this News...