बिरसानगर से लापता अतंरराष्ट्रीय पारा बैडमिटन खिलाड़़ी का शव हजारीबाग मेें मिला, प्रेमिका समेत दो गिरफतार

जमशेदपुर 30 मार्च संवाददाता:बिरसानगर पुलिस ने हजारीबाग पुलिस की मदद से जोन नम्बर एक बिरसानगर के अतंरराष्ट्रीय पारा बैडमिटन खिलाड़ी प्रशंात कुमार सिन्हा का शव हजारीबाग के छड़वा डैम से बरामद किया.पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आशिक रौनक व काजल सिन्हा को गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि गत 11 मार्च से लापता था.इस सम्ंबध मे परिजनों ने 22 मार्च को थाना में स्नहा भी दर्ज कराया था.पुलिस ने तकनिक सेल व अन्य सुत्रो की मदद से राज खोला है.बताया जाता है कि पुलिस ने हजारीबाग लोहसिंघना थाना न्यु एरिया निर्मल स्कुल के पास से काजल सिन्हा को गिरफ्तार किया पुछताछ में राज खोली की हत्या की गयी है जिसकी निशानदेही पर रौनक को भी गिरफ्तार किया गया.शव प्लास्टिक के बोरे में बांधा था जो सडी गली अवस्था में था.काजल की प्राशंत के साथ वर्ष 2019 से दोस्ती थी.वह प्रशांत से अलग रहना चहाती थी परन्तु प्रशांत ब्लैक मेल किया करता था फोटों व विडिया वायरल करने की धमकी देता था जिससे तंग आकर प्रशांत को शहर से हजारीबाग बहलाफुसालकर ले गयी थी जिसकी साथी रौनक के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी शव को प्लास्टिक बोरी में बांधकर छडऩा डैम में शव को ठिकाना लगा दी.

Share this News...