केदार आटा चक्की, जुगसलाई मे छठ व्रतधारियों के लिए निशुल्क गेहूं पिसाई

 

जुगसलाई एम ई स्कूल रोड कुम्हारपाडा स्थित केदार आटा चक्की जो की बहुत ही पुराना आटा चक्की है वहां पर लगातार कई वर्षों से छठ के अवसर पर छठ व्रत धारी का आटा निशुल्क पिसाई की जाती  है। केदार आटा चक्की के संचालक केदार गोयल एवं उनके पुत्र गौरव गोयल, सौरव गोयल, सतीश गोयल बताते हैं कि छठ मैया की आस्था और आशीर्वाद से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने छठ व्रत पर आटा चक्की को अच्छे से साफ सफाई करके छठ व्रतधारियों का आटा निशुल्क पीसने का निर्णय लिया था और इससे उन्हें आत्म संतुष्टि और छठ मैया का आशीर्वाद मिलता है। छठ मैया की बहुत ही महिमा है मैया सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और यह जो थोड़ी सी सेवा माता के पूजनार्थ किया जाता है मैया से प्रार्थना है छठी मैया सभी पर सदा प्रसन्न रहे।

Share this News...