न्यायालय में दुर्घटना रिपोर्ट भेजने के लिए जामा थाना के एएसआई ने मांगी पांच हजार रिश्वत, एसीबी की टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

दुमका , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जामा थाना के एएसआई गोपाल प्रसाद साह को दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी कोरैया के एक टोटो मालिक उत्तम कुमार पिता सुभाष मिस्त्री से न्यायालय में दुर्घटना रिपोर्ट भेजने के लिए पांच हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल उतम कुमार अपने ई रिक्शा को जामा के नारायण भंडारी को एग्रीमेंट कर चलाने के लिए दिया था। उसी ई रिक्शा से नारायण भंडारी के पुत्र भोला भंडारी से दिनांक 286/2023 को गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस संबंध में जामा थाना में कांड संख्या 61/23 के तहत मामला दर्ज है। उसी ई रिक्शा को छुड़ाने के लिए जब परिवादी जामा थाना गया तो अनुसंधान कर्ता एएसआई गोपाल प्रसाद साह ने न्यायालय में दुर्घटना रिपोर्ट भेजने के लिए परिवादी उत्तम कुमार से पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी तभी दुर्घटना रिपोर्ट न्यायालय में भेजने की बात कही। वह घूस नहीं देना चाहता था।थक हार कर वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास जाकर मामला दर्ज कराया। आरोप के सत्यापन के बाद कांड संख्या 4/23 के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपए घूस लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Share this News...