अल-कबीर पाॅलिटेक्निक में स्वच्छता पखवाड़ा -2022 का शुभारंभ

जमशेदपुर: आज अल-कबीर पाॅलिटेक्निक परिसर में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्राचार्य, शिक्षकगण, गैर शिक्षाकर्मी एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के वरिष्ठ सुरक्षाकर्मी देवीराम भंडारी एवं रामबहादुर ने उपस्थित समूह को स्वच्छता शपथ दिलवाया, जिसके पश्चात प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने जनसमूह को संबोधित किया एवं स्वच्छता के महत्व को समझने और जीवन में अमल में लाने का आग्रह सबसे किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से हाथ धोकर स्वयं के स्वास्थ्य सुरक्षा में हाथ धुलाई के महत्व को उजागर किया।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत संस्थान के पुस्तकालय में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक संस्थान के सदस्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही संस्थान के मुख्य द्वार के सामने नो पार्किंग जोन में अनावश्यक रूप से गाड़ियों को खड़े करने पर प्रतिरोध जताने के लिए शिक्षाविदों ने जिम्मेदारी लेते हुए सुबह 8.30 बजे से गाड़ियों को सुरक्षित जगह में रखवाने का अभियान चलाया। स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के सभी कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान के हाउस-कीपिंग कमिटी (स्वच्छता-दूत समिति) के तत्वाधान में किया जा रहा है।

Share this News...