गालियां बकने और लाठियां भांजने वाले झरिया इंस्पेक्टर पर कार्रवाई शुरु :सीएम का संज्ञान


धनबाद पुलिस के ट्वीटर हैंडल से सूचित किया गया है कि कल शव के साथ न्याय की मांग लेकर गये लोगों पर लाठी चार्ज करने और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप में झरिया थाना के इंस्पेक्टर प्रभारी पी के सिंह पर आरोप प्रारुप गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। इस घटना की जांच सिंदरी डीएसपी से कराई गयी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई शुरु की गयी है। इस मामले में मुख्यमंत्री को कई ट्वीट किये गये थे और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की गयी थी। मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस प्रमुख को मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचित करने का निदेश दिया गया था। इंस्पेक्टर ने बीसीसीएल की एक आउटसोर्सिंग कंपनी के लठैत के रुप में अत्यंत ही गैरजिम्मेदाराना ढंग से मृतक के भाई एवं उनके साथ आये अन्य लोगों के साथ भद्दी भद्दी गालियों के साथ अपनामजनक व्यवहार किया और उन्हें खदेड़ते हुए उनपर लाठियां चलाई। इंस्पेक्टर का लाठी भांजते और गालियां देते हुए वीडियो चमकता आईना में जारी हुआ था। इसे लोगों ने खूब देखाऔर शेयर किया। यह वीडियो भी मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया।

Dhanbad,31 March : यह चेहरा और भाषा देखिए झरिया पुलिस इंस्पेक्टर का । लॉ एंड आर्डर तथा कानून का शासन बहाल करने का इनका तरीका देख कर गुंडे क्यों न हो उत्साहित ?

Share this News...