दिल्ली शराब घोटाला-ED ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार

आवास से निकलते वक्त AAP सांसद ने की नारेबाजी
दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने ‘आप’ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय एजेंसी AAP नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है.
AAP समर्थकों ने की रोकने की कोशिश
संजय सिंह को जिस गाड़ी से ले जाया गया, उसे कुछ ‘आप’ समर्थकों ने रोकने की कोशिश की. कुछ लोग गाड़ी के सामने सड़क पर लेट भी गए लेकिन पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटा दिया और ईडी की टीम ‘आप’ नेता को अपने साथ ले गई.

संजय सिंह को आवास से निकालकर ले गई जांच एजेंसी
ईडी की गिरफ्त में संजय सिंह जैसे ही अपने आवास के फ्रंट गेट से निकले, उन्होंने नारेबाजी की. पुलिस ने घेरा बनाकर उन्हें निकाला. इसके बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया है.
: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बोले- आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी
इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”…ये आंच उन तक जाएगी, दिल्ली की माताओं-बहनों की हाय इन लोगों को जलाएगी…” उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी हुई क्योंकि जिन्होंने पैसे दिए उन्होंने खुद बताया कि पैसे दिए गए हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि सिर्फ संजय सिंह ही नहीं, बल्कि इसकी आंच अरविंद केजरीवाल तक भी जाएगी.

किसी भी वक्त संजय सिंह को मुख्यालय के लिए लेकर निकल सकती है ईडी
संजय सिंह के आवास के फ्रंट और बैक गेट, दोनों के आसपास कड़ी सुरक्षा की जा रही है. बैक गेट के पास बैरिकेड लगाया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक भी मौके पर भारी संख्या में मौजूद हैं. जांच एजेंसी किसी भी वक्त संजय सिंह को मुख्यालय के लिए लेकर निकल सकती है.

ईडी के पास सवालों की लंबी लिस्ट
ईडी के पास सवालों की एक लंबी लिस्ट है. मामले में दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गए हैं. 1 अक्टूबर 2022 को वह सरकारी गवाह बने थे और ईडी की चार्जशीट के मुताबिक उन्होंने खुलासा किया कि संजय सिंह ने ही मनीष सिसोदिया से दिनेश अरोड़ा की मुलाकात करवाई थी, इसके अलावा जो 82 लाख रुपये थे वो चेक के जरिये और जो लोग थे उनसे दिलवाए थे.
सूत्रों ने बताया क्यों हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी
संजय सिंह के अधिकारी ईडी के मुख्यालय में लेकर जाएंगे और गुरुवार (4 अक्टूबर) को उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि संजय सिंह पूछताछ में ईडी के सवालों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पैरा मिलिस्ट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात
पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान और पुलिस के जवानों को संजय सिंह के आवास के आसपास के सभी रास्तों पर तैनात किया गया है. पुलिस को आशंका है कि आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो सकते है, इसीलिए जवानों की तैनाती की गई है.

AAP कार्यकताओं का प्रदर्शन
AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में फोर्स को उनके घर के आसपास तैनात किया गया है. संजय सिंह को उनके आवास से अभी निकाला जाना बाकी है. वहीं, बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पूछताछ के बाद बुधवार (4 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया. उनके आवास पर सुबह से एजेंसी छापेमारी कर रही थी.

‘संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार’
संजय सिंह के आवास पर सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. इसपर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर हमलावर है. अब दिल्ली आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “केंद्र सरकार संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. ईडी और सीबीआई दोनों शराब घोटाले की जांच कर रही है. ईडी को अभी तक कुछ नहीं मिला है. इस घोटाले में कुछ बरामद नहीं हुआ है.”

: ‘जब जब चुनाव होंगे वहां नेताओं पर ED और सीबीआई की कार्रवाई होगी’
कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संजय सिंह के घर रेड पर कहा, “जब जब चुनाव होंगे वहां नेताओं पर ED और सीबीआई की कार्रवाई होगी. सभी विपक्षी नेताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. बीजेपी हार के डर से यह कार्रवाई करवा रही है. राजनेताओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए, अभी तो ऐसी कार्रवाई और तेजी से होंगी. राजस्थान में कांग्रेस सरकार जीतने वाली है. बीजेपी ने राजस्थान में दंगो का पूरा प्लान बना लिया है. राजस्थान में चाहे बीजेपी का कार्यकर्त्ता या कांग्रेस का कार्यकर्त्ता कानून को हाथ में लेगा तो जेल में जाएगा.”

: कैसे ईडी की रडार पर आ गए संजय सिंह
शराब घोटाला मामले में ED की चार्जशीट में संजय सिंह का नाम दर्ज है. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 को सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी के सामने संजय सिंह की भूमिका को लेकर कहा, “मेरे (दिनेश अरोड़ा) रेस्टोरेंट अनप्लग्ड कोर्टयार्ड की एक पार्टी में संजय सिंह के जरिए मेरी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई थी. संजय सिंह के कहने पर मैंने चेक के ज़रिए कई रेस्टोरेंट के मालिकों से बात की और दिल्ली असेंबली इलेक्शन के चलते पार्टी फंड के लिए 82 लाख रुपये इकठ्ठा किए. ये पैसा मनीष सिसोदिया को दिया गया था.” दिनेश अरोड़ा ने यह भी बताया कि अमित अरोड़ा जो सार्थक फ्लेक्स के रिटेल लाइसेंस होल्डर है उसने पीतमपुरा स्थित अपनी शराब की दुकान को ओखला इलाके में ट्रांसफर कराने में मदद मांगी. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में बताया कि उनकी मनीष सिसोदिया से 5 से 6 बार बात हुई थी. मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर भी संजय सिंह के साथ केजरीवाल से मुलाकात की थी.
आप ऑफिस के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने AAP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है.

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, “संजय सिंह को बेवजह परेशान किया जा रहा है. बीजेपी पूरे देश के अंदर अपने राजनितिक विरोधियों को ED, CBI के जरिए परेशान करने का काम कर रही है. अब यह साफ हो गया है कि ED-CBI और अन्य एजेंसियां बीजेपी के हथकंडे की तरह ही काम कर रही है. भाजपा पूरे देश में अपने राजनीतिक विरोधियों पर अपनी नीति और उपलब्धियों के बल पर मुकाबला नहीं कर रही है. यह स्पष्ट हो चुका है कि ED, CBI और IT ही इनके राजनीतिक हथियार हैं. इनका परेशान करना स्वाभाविक है, लेकिन परेशान करने की भी एक सीमा होती है. 2024 में जनता इन्हें परेशान करेगी.”
: आम आदमी पार्टी का आरोप- संजय सिंह के पिता के साथ ED ने किया दुर्व्यवहार
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर सुबह से ईडी की रेड चल रही है. आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर ये दावा किया है.. एक्स पर लिखा, “एक सांसद के बुजुर्ग पिता के साथ ऐसा व्यवहार कर रही मोदी की ED. मोदी जी देश के लिए आवाज़ उठाने वालों से इतना मत डरो कि लोग इतिहास में आपको डरपोक प्रधानमंत्री के रूप में याद करें.”

: संजय राउत बोले- जहां भाजपा की सरकार है वहां छापेमारी क्यों नहीं होती?
संजय सिंह के घर रेड पर संजय राउत ने कहा, “ED, सीबीआई बीजेपी का हथियार बन गई है. इसका दुरुपयोग करके बीजेपी 2024 का चुनाव जीतना चाहती है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि बीजेपी ED, सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी सभी विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए ED, सीबीआई का प्रयोग कर रही है. इन्होंने पहले अभिषेक बनर्जी को परेशान किया अब यह संजय सिंह को परेशान कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे. संजय सिंह सांसद हैं और निर्भय पत्रकार रहे हैं. उनके घर में छापेमारी हो रही है. हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (भाजपा) सरकार है उधर छापेमारी क्यों नहीं होती? अगर जानकारी चाहिए तो हम जानकारी देंगे कि किधर घोटाले हो रहे हैं. संजय सिंह के घर जिस तरह से छापेमारी चल रही है उससे मुझे लगता है कि यह तानाशाही की हद है.”

‘शराब घोटाले में पैसा खाया है तो जवाब देना होगा’- मनजिंदर सिंह
संजय सिंह के घर रेड पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “शराब घोटाले में उनका नाम आ रहा था. दिनेश अरोरा ने अपने बयान में बताया था. बिचौलिया से करोडों लिए गए. आम आदमी पार्टी घोटाले के कारण खत्म हो रही है. शराब घोटाले में आपने पैसा खाया है तो आपको जवाब देना होगा.”

Share this News...