बुरुडीह डैम में पिकनीक मना रहे लोगों पर चढ़ाया बोलेरो, बच्चे समेत 8 से 10 लोग घायल,आक्रोशित लोगों ने बोलेरों में आग लगाई

 

घाटशिला, 11 जनवरी (रिपोर्टर): घाटशिला थाना क्षेत्र के बुरुडीह डैम में रविवार की शाम लगभग 4 बजे टाटा के सोनारी और डिमना से पिकनीक मनाने आया परिवार के लोगों पर बंगाल के गोपीबल्लवपुर से आए युवकों द्वारा बोलेरो गाड़ी चढ़ा देने के कारण 8 से 10 लोग घायल हो गये , जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं.इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर ही बोलेरों में आग लगा दी, जिससे बोलेरो जलकर खाक हो गयी. सभी घायल को स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में लाया गया.जिनमें गंभीर रूप से घायल लोगो को एमजीएम रेफर किया गया है, वही अन्य घायल जिनमें वरुण विश्वकर्मा, संतोष महतो, मनीष महतो शामिल है, उनका प्राथमिक उपचार घाटशिला अनुमंडल अस्पाल में किया जा रहा है.
घटना में बोलेरो का चालक भी घायल हुआ है, जिसका पुलिस की निगरानी में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार टाटा के सोनारी एवं डिमना से तीन आटो पर सवार होकर लोग बुरुडीह डैम पिकनीक मनाये आये थे. इस दौरान वे लोग तिरपाल बिछाकर खाना खा रहे थे, कुछ लोग सोये थे. इस दौरान गोपीबल्लवपुर बंगाल से पिकनीक मनाये आये बोलेरा वाहन के चालक सनातन मल्लिक ने अपना बोलेरो इन लोगों पर चढ़ा दिया.बताया जाता है कि चालक नशे में धुत्त था.इस दौरान वहा चीख पुकार मच गई. इस दौरान आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे.बोलेरा चालक की हरकत से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दी.जिससे बोलेरा जलकर राख हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची और चालक को हिरासत में लेते हुए सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि चालक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

Share this News...