जमशेदपुर: एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में कक्षा नौ की श्रेणी में ज्ञानेश पाठक ने लोयोला स्कूल वर्ग में स्वर्ण पदक पाया. 26 नवम्बर को इसके लिए सम्पन्न हुई परीक्षा में उन्हें कुल 60 में 39 नंबर प्राप्त हुए. पूर जमशेदपुर स्तर पर ज्ञानेश को 27वां रैंक मिला. जमशेदपुर में सर्वश्रेष्ठ होने वाले छात्र को 60 में 49 अंक आए. ज्ञानेश लोयोला स्कूल का अत्यंत ही मेधावी छात्र है. अभी तक इसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में इसके पूर्व 3 अलग-अलग स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं. एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज अवार्ड, एसओएफ नेशनल साइंस अवार्ड के अलावे लोयोला स्कूल में आयोजित नाटक संबंधित कला प्रति स्पर्धा में ज्ञानेश ने स्वर्ण पदक हासिल किए हैं. ज्ञानेश आदित्यपुर निवासी टाटा स्टील अधिकारी उदय शंकर पाठक के पुत्र हैं. प्रख्यात ज्योतिषविद और अवकाश प्राप्त रेल अधिकारी यू पी मिश्रा ज्ञानेश के नाना है.
