जमशेदपुर 30 जनवरी: आज तड़के करीब 3:00 बजे बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साइ मंदिर के पास उद्योगपति कैरव गांधी के अपहरणकर्ताओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन अपराधी इमरान ,गुड्डू सिंह और रमीज राजा को गोली लगी है इनका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे और अन्य पुलिस पदाधिकारी अपनी टीम के साथ अपहरण कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर साईं मंदिर सर्किट हाउस एरिया के पास झाड़ी में हथियार बरामद करने पहुंचे थे इस बीच अपराधी गुड्डू सिंह ने पुलिस का हथियार छीन लिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों तरफ से 5 से 7राउंड गोली चली है थाना प्रभारी बाल बाल बच गए और तीन अपराधी जख्मी हुए। सभी अपराधी बिहार के हैं। थाना प्रभारी के साथ उनका अंगरक्षक कार्बाइन के साथ था और भी पुलिसकर्मी हथियार से लैस थे।
पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश
पुलिस हथियार बरामदगी के लिए तीनों अपराधियों को घटनास्थल पर ले गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने एक कांस्टेबल से कार्बाइन छीनकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में गोली चलाई, जिसमें तीनों के निचले अंगों में गोली लग गई. थाना प्रभारी आलोक दुबे पर भी फायरिंग हुई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच राउंड गोली चलाई जिससे तीनों आरोपी घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में तीनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है. कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी जमशेदपुर
