जमशेदपुर : देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान टाटा अजूरा सहित 17 नए ट्रकों की रेंज लॉन्च की। इन ट्रकों का अनावरण कंपनी के प्रबंध निदेशक गिरीश वाग ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये नए ट्रक भारतीय परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि यह नई ट्रक रेंज 7 टन से लेकर 55 टन तक की विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि कंपनी ने इस सीरीज में इलेक्ट्रिक (ईवी) ट्रकों को भी शामिल किया है। ईवी ट्रक 7 टन, 9 टन, 12 टन, 28 टन और 55 टन की रेंज में उपलब्ध होंगे, जिनकी बैटरी क्षमता 94 किलोवाट-घंटा से लेकर 450 किलोवाट-घंटा तक है। सभी ईवी ट्रक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हैं।
उन्होंने बताया कि ये सभी ट्रक अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स, एडीएएस (ADAS) टेक्नोलॉजी और यूरोपीय केबिन सेफ्टी मानक आर-29 के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं। गिरीश वाघ ने कहा, “सेफ्टी केवल हमारा फीचर नहीं बल्कि हमारा संकल्प है। हम चाहते हैं कि हर ड्राइवर सुरक्षित और आरामदायक अनुभव के साथ अपने घर लौटे।”
कंपनी ने यह भी बताया कि लॉन्च की गई 17 ट्रकों में से 10 ट्रकों का निर्माण टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में किया गया है, जो स्थानीय उत्पादन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के मार्केटिंग एंड सेल्स वाइस प्रेसिडेंट राजेश कॉल, टेक्नोलॉजी वाइस प्रेसिडेंट अनिरुद्ध कुलकर्णी, ऑपरेशंस वाइस प्रेसिडेंट विशाल बादशाह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
