जमशेदपुर के प्रख्यात फिजिशियन तमाल देव का निधन

जमशेदपुर के प्रख्यात फिजिशियन तमाल देव का आज अपराह्न निधन हो गया वे पोस्टपेड कैंसर से पीड़ित थे उन्हें मर्सी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली इसी मर्सी अस्पताल के स्थापना में वे हुए जुड़े हुए थे.

Share this News...