: 7 को लगातार दूसरी बार व 7 मंडल में नया चेहरा को जिम्मा
जमशेदपुर, 15 दिसंबर (रिपोर्टर) : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा के अनुमोदन एवं जिला पर्यवेक्षक की सहमति के पश्चात भाजपा जिला जमशेदपुर महानगर में ‘संगठन पर्व’ के तहत सम्पन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त जमशेदपुर महानगर के अंतर्गत आनेवाले चार विधानसभा के कुल 17 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई. बाकी 11 मंडलों की घोषणा भी जल्द की जाएगी. उक्त नामों की घोषणा पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी सह प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व चुनाव पर्यवेक्षक सह बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने साकची महानगर कार्यालय में की. इस दौरान जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. कार्यालय में ढोल-नगाड़ों की गूंज रही और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित मिथलेश सिंह यादव, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, नीरज सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. कार्यालय में ढोल-नगाड़ों की गूंज रही और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा.
संगठन ने इस बार सभी मंडलों में एक-एक प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की है. इन 17 में से तीन मंडल अध्यक्षों को तीसरी बार मौका दिया गया है, उनमे सोनारी के प्रशांत पोद्दार, मानगो के बिनोद कुमार राय और जुगसलाई के हेमेंद्र प्रकाश जैन (हन्नु) के नाम शामिल है. वहीं सात मंडलों के अध्यक्ष को दूसरी बार मनोनीत किया गया, जबकि सात मंडलों में पार्टी ने नया चेहरा को यह पदभार सौंपा. दूसरी बार मौका पानेवालों मंडलों में घाघीडीह, सुंदरनगर, एमजीएम, गोलमुरी, टेल्को, साकची पूर्वी व उलीडीह के अध्यक्ष शामिल है. वहीं जिन मंडलों में नया चेहरा को मौका मिला है, उनमे गोविंदपुर, बर्मामाइन्स, बारीडीह, सीतारामडेरा, बिरसानगर, साकची पश्चिम व बिस्टुपुर शामिल है.
सोनारी में प्रशांत पोद्दार व अजय रजक का अभिनंदन
भाजपा सोनारी के मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के बीते सफल कार्यकाल को देखते हुए तीसरी बार मंडल अध्यक्ष एंव मंडल प्रतिनिधि अजय प्रसाद रजक के निर्वाचित होने पर मंडल के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. मंडल में रहनेवाले प्रदेश, जिला एवं मंडल के कार्यकर्ताओ ने प्रशांत को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण किया एवं पटाखे फोडक़र व लोगों में लड्डू बांटकर खुशी जताई.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार ने प्रदेश एवं जिले के नेतृत्व का आभार जताया. कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे. उन्हें बधाई देनेवालों में जटा शंकर पांडे, प्रदीप सिंह, नारायण प्रसाद, सत्येंद्र सिंह यादव, उज्जवल सिंह, विकास साहू, अखिल सिंह, कृष्णा यादव, काजल मुखर्जी, नेहा साहू, सीमा रजक, प्रिंस यादव, शशांक शेखर, शंकर सिंह, रमेश साहू, भूपेंद्र सिंह, हीरा लाल रजक, गणेश मल्होत्रा, विराज दे, गौरव नेगी, शंकर सिंह, कैलाश सरदार, राहुल सिंह, कृष्णा सिंह, संजय मुंडा, अभय कुमार, अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
विधानसभावार मंडल अध्यक्ष व प्रतिनिधियों के नाम
पोटका विधानसभा
मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि
घाघीडीह आनंद कुमार शंकर सिंह
सुंदरनगर अमित मिश्रा ईश्वर सोरेन
जुगसलाई विधानसभा
एमजीएम सूरज कुमार साह शम्भू कर्मकार
गोविन्दपुर विवेक कुमार मुकेश ठाकुर
जुगसलाई हन्नु जैन नागेन्द्र पांडेय
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा
गोलमुरी पप्पू उपाध्याय धीरज पासवान
बर्मामाइंस रितेश झा सूरज कुमार सिंह
टेल्को विकास शर्मा पप्पू मिश्रा
बारीडीह कुमार अभिषेक संतोष ठाकुर
सीतारामडेरा रंजीत सिंह मिथिलेश साव
बिरसानगर बापन बनर्जी श्रीराम प्रसाद
साकची (पूर्व) युवराज सिंह सन्नी संघी
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा
साकची पश्चिम रंजीत कुमार सिंह बजरंगी पाण्डेय
उलीडीह रविन्द्र कुमार सिंह अनिमेष सिन्हा
मानगो बिनोद राय विकास जायसवाल
बिष्टुपुर मारुति नन्दन पांडेय राजेश नन्द
सोनारी प्रशांत पोद्दार अजय रजक
