टीडब्ल्यूयू कमेटी मीटिंग- ट्यूब डिवीजन व कैंटीन मामले पर प्रबंधन से करेंगे बात: संजीव चौधरी

ट्यूब डिवीजन कर्मचारीे दिन प्रतिदिन हो रहे प्रताडि़त, दिखाया जा रहा ट्रांसफर का भय
जमशेदपुर, 1 दिसम्बर (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में ग्रेड रिवीजन, कैंटीन, ट्यूब डिवीजन में कर्मचारियों के लिए लायी गई स्पेशल सेपरेशन स्कीम यानि वोलेंटियर रिटायरमेंट स्कीम के लिए कर्मचारियों पर बनाए जा रहे दबाव, कैंटीन की समस्या, महिला कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट ड्यूटी को लेकर अलग-अलग सवाल उठे. ट्यूब डिवीजन के दस कमेटी सदस्यों से इकलौता सरोज सिंह ने कमेटी मीटिंग में इन दिनों ट्यूब डिवीज डिवीजन के कर्मचारियों के लिए प्रबंधन की ओर से लायी गई स्पेशल सेपरेशन स्कीम का मामला उठाते हुए कहा कि विभाग के कर्मचारयिों को ट्रांसफर का भय दिखाकर वॉलंटरी रिटायरमेंट क दबाव बनाया जा रहा. दिन-प्रतिदिन कर्मचारियों को चार्जशीट देकर व ट्रांसफर का लिस्ट दिखाकर प्रताडि़त किया जा रहा है. इस मामले प यूनियन के टॉप नेतृत्व की बात छोड़ देकर एरिया के कोई भी प्रतिनिधि कर्मचारी के बीच जाकर उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है. उनके इस सवाल पर व कमेटी सदस्यों के सवाल पर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि उन्हें ट्यूब डिवीजन मामले पर पूरी जानकारी नहीं थी. यदि किसी भी कर्मचारी को भय दिखाया जा रहा या लुधियाना या अन्य जगह भेजने की बात की जा रही है तो वे प्रबंधन से खुद बात करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का शोषण नहीं होने देंगे. उन्होंने कैंटीन, महिला कर्मचारियों नाइट शिफ्ट को लेकर उठे सवाल पर भी कहा कि वे प्रबंधन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रेड रिवीजन पर फिलहाल प्रबंधन व यूनियन के बीच एक वार्ता हुई है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की ओर से जो प्रस्ताव दिया जाएगा उनकी भी कमेटी सदस्यों को जानकारी देंगे. किसी भी हाल में बेहतर ग्रेड रिवीजन कराने का प्रयास करेंगे.
सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन की माइकल जॉन ऑडिटोरियम में सुबह करीब साढ़े नौ बजे से शाम छ: बजे तक कमेटी मीटिंग हुई. बैठक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. करीब नौ घंटे तक हुई मैराथन कमेटी मीटिंग में 45 कमेटी सदस्यों ने सवाल किए. अधिकतर कमेटी सदस्यों ने ग्रेड रिवीजन के सवाल किए. किसी ने ग्रेड रिवीजन की अवधि छ: वर्ष से अधिक नहीं करने, किसी ने अवधि को और कम करने, किसी ने 50 प्रतिशत एमजीबी दिलाने, किसी ने एनएस ग्रेड कर्मचारियों का फायदा दिलाने, उनके लिए डीए तीन रुपये पर प्वाइंट की जगह 6 रुपये प्रति प्वाइंट कराने की मांग की. कुछ कमेटी सदस्यों ने महिला कर्मचारियों के नाइट शिफ्ट में आ रही परेशानी को लेकर सवाल किए. कमेटी सदस्यों कैंटीन को वेंटर कर्मचारियों के साथ मर्ज करने से लगने वाली भीड़ समेत अन्य सवाल किए. कमेटी सदस्यों ने यूनियन के 14 कमेटी सदस्यों को मिले चार्जशीट पर नाराजगी जतायी. कुछ कमेटी सदस्य यूनियन पदाधिकारियों को लेकर नाराज भी दिखे. कमेटी मीटिंग में सरोज सिंह, अमरनाथ, सर्वेंद्र झा, अरविन्द पांडेय, पारितोष फील्ड मैनेजमेंट विकास दास, राकेश कुमार सिंह, मृत्यंंजय मिश्रा, रवि उपाध्याय, सीआरएम बारा, आर के सिंह ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, संतोष पांडेय पिलेट प्लांट, सौम्य रंजन आरएमएम, सुब्रतो साई लाइम प्लांट, चंदन सिंह एलडी-1, पवन कुमार एमईडी, नरेन्द्र सिंह समेत 45 कमेटी सदस्यों ने सवाल किए. इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश सिंह, वाइस प्रेसीडेंट संजय सिंह, संजीव तिवारी, राजीव चौधरी, असिस्टेंट सेक्रेट्री नितेश राज, अजय चौधरी, श्याब बाबू, ट्रेजरर अमोद दुबे समेत अन्य कमेटी सदस्य मौजूद थे.

Share this News...