हेमंत सरकार की बड़ी सौगात: 8792 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र,
रांची ): मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए राज्य सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया को लगातार तेज और पारदर्शी बताया. इन नियुक्तियों में उपसमाहर्ता, डीएसपी, काराधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा, जिला समादेष्टा, श्रम अधीक्षक, प्रोबेशन पदाधिकारी, उत्पाद निरीक्षक, दंत चिकित्सक, सहायक आचार्य और कीटपालक जैसी विभिन्न सेवाओं के पद शामिल हैं.
सीएम ने कहा कि इस साल सरकार ने करीब 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है, जबकि निजी कंपनियों में आठ हजार युवाओं को रोजगार मिला है. वर्ष 2020 से 2024 के बीच कुल 24-25 हजार लोगों को सरकारी नौकरी मिली है और लगभग 28 हजार लोगों को निजी क्षेत्रों में अवसर मिले हैं.
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी दल लगातार सरकारी कामों में रुकावट डालते हैं और नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं. सीएम ने साफ किया कि सभी नियुक्तियां क्षमता और योग्यता के आधार पर हुई हैं, न कि पैसों या सिफारिश से.
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर खुशी जताई. उन्होंने बताया कि मनइया सम्मान योजना से 50 लाख महिलाएँ सशक्त हुई हैं. शिक्षक नियुक्ति में 40% और जेपीएससी में 30% पदों पर महिलाओं ने सफलता पाई है.
शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय, 10 डिग्री कॉलेज, आठ नर्सिंग, छह मेडिकल और छह इंजीनियरिंग कॉलेज बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियां झारखंड के किसी भी कार्यकाल में नहीं हुई थीं. कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे. सीएम ने सांकेतिक रूप से विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और उन्हें जिम्मेदारी व संकल्प के साथ काम करने की सलाह दी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि अबुआ सरकार का संकल्प है, बिना दौड़-भाग, बिना परेशानी, हर नागरिक को उसका अधिकार सीधे हाथ में मिले. आपके हक और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए आपकी सरकार निरंतर संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य कर रही है.
झारखंड के रजत वर्ष के अवसर पर आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 21 से 28 नवंबर तक पूरे राज्य में किया गया, ताकि आपके अधिकार और योजनाओं का लाभ सीधे आपके गांव और आपके द्वार तक पहुंच सके.
इस अवधि में लगे शिविरों में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि मापी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई सेवाओं के लाखों आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण किया गया.
जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए आपकी सरकार निरंतर प्रतिबद्ध
सीएम ने कहा कि आज झारखंड की अबुआ सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हुआ. इस एक वर्ष में आपकी उम्मीदों और वादों को पूरा करने हेतु सरकार ने लगातार समर्पित भाव से काम किया है.
राज्य की जनता के भरोसे पर खरा उतरने और झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए आपकी सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है. राज्य की हर बहन के सशक्तिकरण के लिए सम्मान राशि हर माह सीधे उनके खातों में बिना रुके भेजी जा रही है
