पोटका में पत्थर लदा हाइवा पलटा, दबकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा पत्थर खदान (स्टोन माइनिंग)में हाईवा वाहन से दबकर दो व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों का नाम शुभोजित गोप (30) एवं टुकलू सरदार (28) है। घटना मंगलवार अपराह्न की है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल को 3 एकड़ में पत्थर खनन का लीज प्राप्त है। मंगलवार को खनन उपरांत हाईवा वाहन (संख्या जेएच05यू/6288) पत्थर (बोल्डर) लोड कर खदान से ऊंचाई पर चढ़ रहा था। वाहन में शुभोजित केबिन में तथा टुकलू डाला में सवार थे। दुर्भाग्यवश चढ़ाई के दौरान हाइवा वाहन में यांत्रिक खराबी आ गई,जिससे वाहन उंचाई से लुढ़कने लगा। वाहन लुढ़कने के दौरान भयवश शुभोजित और टुकलू वाहन से कूद गए। इधर लुढ़कने के दौरान हाइवा पलट गया और दोनों शुभोजित व टुकलू वाहन के नीचे दब गए। आनन फानन में माइंस में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दोनों को निकाला। हाइवा वाहन से दबने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पाकर पोटका थाना से जेएसआई कृष्णा रजक सदलबल घटनास्थल पहुंचे एवं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा।

Share this News...