चौका के बीहोड़ गांव मुटुदा में एक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के हेंसाकोचा पंचायत के बीहोड़ व दुर्गम गांव मुटुदा में 55 वर्षीय सोयना मुंडा की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर गुरुवार को चौका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सोयना मुंडा की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के गले व कलाई में जख्म के निशान मिले हैं जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतित होता है। हत्या उसके घर पर ही कर दी गई है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले की खुलासा करेगी। चौंका पुलिस पैदल चलकर दुर्गम चोटी पर स्थित मुकुंदा गांव पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।हालांकि पुलिस हर पहलू पर तहकीकात में जुटी है।

Share this News...