Bihar Chunav Phase 1 Voting Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। हालांकि, अभी भी जिन बूथों पर लोग मौजूद होंगे, उन्हें वोट करने दिया जाएगा। इससे पहले दिन भर राज्य के लोगों में मतदान को लेकर दिन भर खासा उत्साह देखने को मिला। चुनाव आयोग के अपडेटेड आंकडों के मुताबिक 64.46 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसके बाद भी कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। हालांकि, 56 बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से शाम पांच बजे ही मतदान समाप्त कर दिया गया था। बिहार चुनाव के इस पहले चरण के संपन्न होने के साथ ही तेजस्वी यादव उनके भाई तेज प्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत बिहार के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई है।
इससे पहले, सीएम नीतीश कुमार से लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव तक, बिहार की बड़ी हस्तियों ने पटना में अपना मतदान किया। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा। NDA (बीजेपी-जेडीयू) और महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी) के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी तीसरा विकल्प बनकर उभरी है। इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल कहते हैं, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। कुछ जगहों पर अभी भी मतदान जारी है और हम डेटा अपडेट कर रहे हैं। वर्तमान मतदाता मतदान 64.46% है। सब कुछ अपडेट होने के एक घंटे बाद हम अंतिम प्रेस नोट जारी करेंगे।
