Bihar Opinion Poll-NDA हासिल कर सकती है 150-160 सीटें ,महागठबंधन को 70-75

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. 6 नवंबर को पहले, 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं 14 नवंबर को परिणाम आएंगे. इससे पहले MATRIZE-IANS Bihar Opinion Poll ने सियासी दलों की स्थिति को लेकर बड़ा दावा किया है. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 150-160 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं महागठबंधन (INDIA) को 70-75 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के हिस्से 9-12 सीटें आ सकती हैं.

इस ओपिनियन पोल में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को लेकर बड़ा दावा किया गया है. वर्ष 2020 में जब चुनाव हुए तब राष्ट्रीय जनता दल नंबर1, बीजेपी नंबर 2 और जदयू नंबर 3 पर थी.

. MATRIZE-IANS Bihar Opinion Poll के अनुसार राजद को इस चुनाव 60-65 सीटें मिल सकती हैं. अगर यही आंकड़े 14 नवंबर को परिणाम में तब्दील हुए तो राजद को कम से कम 10-15 सीटों का नुकसान होगा.

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने 75 सीटें जीती थीं और वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वर्ष 2020 में उसे 74 सीटें मिलीं थीं. इस सर्वे भाजपा को सबसे ज्यादा 80-85 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. ऐसे में बीजेपी को भी ज्यादा फायदा होता नजर नहीं आ रहा है.
सीएम फेस के सवाल पर भी राजद को झटका?

सीएम फेस को लेकर भी राजद के लिए खबर ठीक नहीं है. सर्वे में सीएम की पहली पसंद के तौर पर नीतीश कुमार (जेडीयू) को 42 % लोगों ने पसंद किया है. सर्वे में पसंदीदा सीएम चेहरे के तौर पर दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव (राजद) को 15 % और तीसरे स्थान पर प्रशांत किशोर (जनसुराज) को 9 % लोगों ने पसंद किया है.
जदयू के लिए नहीं बदलेंगे हालात?

ओपिनियन पोल्स के मौजूदा आंकड़ों को देखें तो इस बार भी जद यू के लिए हालात बदलते नहीं दिख रहे हैं. सर्वे के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 80-85, राजद को 60-65 और जदयू को भी 60-65 सीटें मिल सकती हैं.

सर्वे के अनुसार एनडीए को 49 फीसदी, महागठबंधन को 36 और अन्य को 15 फीसदी मत मिल सकते हैं.

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन है? इसके जवाब में नीतीश कुमार 42%, तेजस्वी यादव 15 %, प्रशांत किशोर 09%, चिराग पासवान 08%, सम्राट चौधरी 3%, अन्य को 23% ने पसंद किया है.
इसके अलावा चिराग पासवान (एलजेपी-रामविलास) को 8 %, सम्राट चौधरी को 3 %, उपेंद्र कुशवाहा को एक % और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक % लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

सर्वे में प्रदेश की जनता से सवाल किया गया कि अगर आज सीएम चुनना पड़े तो किसे चुनेंगे? सर्वे के आंकड़े के अनुसार तेजस्वी यादव को 16 %, प्रशांत किशोर (जनसुराज) को 13 % और चिराग पासवान को 12 % लोगों ने अपनी पसंद बताया है. वहीं सम्राट चौधरी को 5 %, संतोष कुमार सुमन (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) को 3 % और मुकेश सहनी (वीआईपी) को एक फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.

वहीं सर्वे के इन आंकड़ों पर राजद प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु ने कहा कि हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. हमें 122 विधायक चाहिए. इसके लिए हम पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी राज्य के अगले सीएम होने जा रहे हैं

Share this News...