रांची-जमशेदपुर रोड पर धू धू कर जल उठा ट्रक,काफी देर तक आवागमन रहा बाधित

तमाड़ में  ट्रक और उस पर लदा सारा सामान जलकर हो गया राख 

रांची: रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के उलिडीह-बाड़वा मोड़ के पास शुक्रवार रात बड़ा हादसा टल गया. रात करीब नौ बजे कोलकाता से राउरकेला जा रहा एक ट्रक अचानक धू धूकर जल उठा. ट्रक संख्या एनएल 01 एए 8038 पर बोरियां लदी हुई थी. ट्रक से पहले धुंआ निकला और थोड़ी ही देर में वह आग के गोले में तब्दील हो गया.

कैसे धू-धूकर जल उठा चलता ट्रक

उलिडीह बाड़वा मोड के पास से गुजरते वक्त अचानक ट्रक से धुआं निकलने लगा. ट्रक से धुआं निकलता देख चालक चंदन कुमार ने तुरंत गाड़ी रोक दी और नीचे उतरकर चेक करने लगे. इसी बीच आग भड़क उठी और कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि, ट्रक और उस पर लदा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया. इधर, ट्रक में आग लगने के बाद हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन-वे कर यातायात शुरू कराया. वहीं, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

 

 

Share this News...