जमशेदपुरवासियों को नागरिक सुविधा देने का रहेगा प्रयास : डीबी सुंदर रामम

स्वतंत्रता दिवस पर टाटा स्टील में
वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज ने किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाटा स्टील में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुंदर रामम ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टाटा स्टील  नेशन बिल्डर का काम कर रही है। कंपनी स्टील उत्पादन के साथ-साथ डिजिटाइजेशन, सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर से ही टाटा स्टील की शुरुआत हुई है इसलिए यह शहर कंपनी के लिए देश के प्रमुख शहरों में से एक माना जाता है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 31 अगस्त को लीज नवीनीकरण समझौता खत्म हो रहा है। झारखंड सरकार से इसके लिए बातचीत चल रही है। जल्द समझौता हो जाए यही प्रयास है। उन्होंने कहा कि समझौता चाहे जो भी हो लेकिन कंपनी का यही प्रयास है कि सभी जमशेदपुरवासियों को टाटा स्टील नागरिक सुविधा प्रदान करें। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लगाए गए टैरिफ के बारे में कहा कि भारतीय ऑपरेशन इसका कोई असर नहीं पड़ता है। जो यूरोपीय ऑपरेशन है उसे वहां के ग्राहकों को थोड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि टाटा स्टील तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपना रही है। उत्पादन लागत को कम करने पर भी टाटा स्टील जोर दे रही है, जिसे बेहतर परिणाम वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही पर देखने को मिला है। उम्मीद है कि जो भी लक्ष्य है उसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी वह भीतरी दो तरह की चुनौतियां होती हैं। जो अंदर की है उसे तो काम किया जा सकता है लेकिन बाहर पर कोई कंट्रोल नहीं रहता है। टाटा स्टील में ए आई से पढ़ने वाले कर्मचारियों के प्रभाव पर कहा कि कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है। कहीं भी कर्मचारियों की कटौती अंतिम उपाय होता है। उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए शहरवासियों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक पर कहा कि इसके लिए टाटा स्टील का मास्टर प्लान तैयार है। इसके लिए काम भी किया जा रहा। इस मौके पर टाटा स्टील के कई वाइस प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।

Share this News...