चाकुलिया – चाकुलिया से माटिहाना सड़क के बीच चौटिया के पास दो वाइक स्क्रिरट करने पांच लोग जख्मी हो गए हैं। दो गंभीर चोट लगी है। घटना कल रात साढ़े नौ बजे की है।
मिली जानकारी अनुसार चाकुलिया से माटिहाना सड़क ठिकेदार द्वारा रोड निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान इसे अधूरा छोड़ दिया है। पिच कच्ची है। इससे अनियंत्रित हो कर गिर गये है। बताया जाता है कि पहले आमलागोड़ा निवासी रमेश बारिक नामक रेल कर्मी एवं उसके रिश्तेदार के साथ बहरागोड़ा की ओर जा रहा था । कच्ची पिच पर स्किरट के कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयै । सड़क के बीच में पड़ा रहे । विपरी दिशा से आ रहे कोलबादिया गांव निवासी गोबिंद गोप शिवालय से जलाभिषेक कर लौट रहे थे। उसके साथ दो बच्चे भी वाइक पर सवार था । सामने दुर्घटनाग्रस्त बाइक के साथ दो व्यक्ति को गिरा देख बचने के चक्कर में वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गये । उसके साथ बाइक पर बैठे दो नाबालिग लड़कों सहित जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुला कर चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां घायल पांचों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर गोबिंद गोप को पश्चिम बंगाल के झारग्राम अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। रमेश बारिक का इलाज सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।पिछले दिनों भी दुर्घटना घट चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है ठिकेदार की लापरवाही से दुर्घटना घट रही है। इससे स्थानीय लोगों एवं राहगीरों में आक्रोश देखा जा रहा है। सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहूंची और घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।