बोकारो में बज्रपात -खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत,चार गंभीर

बोकारो बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के चैनपुर में सोमवार की शाम वज्रपात के चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गई जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।सभी का इलाज सदर अस्पताल बोकारोमें चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार सभी खेत में काम कर रहे थे। अचानक वज्रपात की चपेट में आ गए। मृतकों में पैंसठ वर्षीय बुजुर्ग महिला तथा पैंतीस वर्षीय मेरा देवी शामिल है जबकि घायलों में काजल देवी 40 सुनीता देवी 40मोहिनी कुमारी 18 तथा गोगान कपड़ार शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है

Share this News...