सुरजीत मिश्रा को मिली सेल के दुर्गा पुर तथा इसको स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी
बोकारो भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल के भिलाई स्टील प्लांट दुर्गापुर स्टील प्लांट तथा इसको स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के नामों की घोषणा कर दी गई है।
इसको तथा दुर्गापुर में निदेशक प्रभारी का पद रिक्त था एवं राउरकिला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा अतिरिक्त प्रभार के रूप में कामकाज देख रहे थे। पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद भिलाई स्टील प्लांट के लिए बोकारो स्टील में अधिशासित निदेशक पद पर कार्यरत चित्तरंजन महापात्रा
का चयन किया था जबकि दुर्गापुर एवं इष्को प्लांट के लिए
अधिशासी निदेशक के पद पर कार्यरत सुरजीत मिश्रा का चयन निदेशक प्रभारी पदके लिए किया गया था . सोमवार को भारत सरकार के अवर सचिव शुभेंदु होता ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है तथा इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के लिए अधिसूचित चित्तरंजन महापात्राका कार्यकाल 31 जुलाई2027 तक होगा जबकि दुर्गापुर एवं इसको स्टील प्लान के निदेशक प्रभारी सुरजीत मिश्रा का कार्यकाल31 जुलाई2028 तक होगा
वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बीके तिवारीका कार्यकाल इस वर्ष अगस्त माह में समाप्त हो रहा है लेकिन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी पद के लिए साक्षात्कार की तिथि तय नहीं की गई है। साक्षात्कार एवं पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड द्वारा चयन के बाद अधिसूचना जारी होने में कम से कम दो माह तथा अधिक से अधिक छह माह का समय लगता है जिसके कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि श्रीतिवारी के सेवानिवृत्ति के बाद बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दूसरे प्लांट के निदेशक प्रभारी को दिया जा सकता है. इसके साथ ही चितरंजन महापात्रा को भिलाईमें योगदान देने के कारण बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक वर्कस का पद उपरिक्त हो जाएगा . बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह सिंह ने दोनों अधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताया है कि उनके नेतृत्व में भारतीय इस्पात प्राधिकरण शेल का तेजी से विकास होगा.