डुमरिया कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा मलेरिया पॉजिटिव निकली,विधायक ने किया गांव का दौरा

डुमरिया प्रखंड को ऐसे ही नहीं मलेरिया ज़ोन कहा जाता है । मलेरिया से डुमरिया सी एच सी के एक मलेरिया कर्मी की मौत के बाद अब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरिया की कक्षा आठवीं की छात्रा पानों बेसरा की तबीयत बिगड़ी तो विधालय की वार्डेन उनके अभिभावक को बुलाकर इलाज के लिए सी एच सी भेजा गया । जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट मलेरिया पोजिटिव पाई गई । डॉ तिवारी ने उनका इलाज किया एवं दवा दी । विधायक संजीव सरदार कल दौरे के क्रम में यहां के बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल पुलिया आदि का निरीक्षण किया । इसके बाद डुमरिया गांव की सबर वस्ती पहुंचे । यहां बाढ़ पीड़ित सबरो को एक एक तिरपाल एवं नकद देकर सहयोग किया । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार मुर्मू थाना प्रभारी सुगना मुंडा सहायक अभियंता राजकुमार मुर्मू कनीय अभियंता बाबुलाल हेंब्रम समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Share this News...