चांडिल । सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेड़ा के समीप दोमुहानी रोड़ पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने बाइक संख्या JH05BZ 1181 को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार और कपाली ओपी प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन की। वहीं, दोनों शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
