नववर्ष पर एमडी ने की सीएफई में केक कटिंग
जमशेदपुर देश विदेश में बेंचमार्क
2045 तक नेट जीरो कार्बन उत्र्सजन का लक्ष्य
जमशेदपुर, 2 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि जमशेदपुर प्लांट पूरी दुनिया में ऐसा प्लांट जहां शहर के बीच में 10 से 11 मिलियन टन उत्पादन कर रहा है. अब जमशेदपुर में और उत्पादन को बढ़ाना संभव नहीं इसलिए डाउन स्ट्रीम कंपनियां टिनप्लेट प्लेट, तार कंपनी, ट्यूब डिवीजन, सीआरएम बारा में निवेश किया जा रहा है.
नववर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टाटा स्टील की ओर से केक कटिंग समारोह का आयोजन किया गया. कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन, कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, सीनियर सिटीजन डा. आर एन शर्मा ने केक कटिंग किए. इस मौके पर एमडी ने शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 2022 में मिले सहयोग के लिए आभार जताया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी दुनिया में जमशेदपुर प्लांट बेंचमार्क है. देश-विदेश में कोई भी ऐसा प्लांट नहीं है जो शहर के बीचोंबीच 1700 एकड़ में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जमशेदपुर में 11 मिलियन टन उत्पादन हो रहा है. अब और अधिक भार नहीं दिया जा सकता है, इसलिए डाउन स्ट्रीम कंपनियांं टिनप्लेट, तार कंपनी, ट्यूब डिवीजन, सीआएम बारा पर निवेश किया जा रहा है. टिनप्लेट में 1300 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं. रही है. उन्होंने कहा कि कलिंगानगर पर निवेश लगातार जारी है. कलिंगानगर प्लांट में उत्पादन अगले दो वर्षों में तीन मिलियन टन से बढ़ा कर आठ मिलियन टन किया जाएगा. भूषण स्टील में उत्पादन पिछले दो वर्ष में एक मिलियन टन से बढ़ा पांच मिलियन टन किया गया. भूषण स्टील, उषा मार्टिंन, बंद पड़ी नीलाचल को 100 दिनों के अंदर शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का प्लांट देश में प्रदूषण के मामले में बेचमार्क है. प्लांट के अंदर इलेक्ट्रिकल वाहनों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि कोरेाना महामारी के दौरान चुनौतीपूर्ण स्थिति रही. टीएमएच के डॉक्टरों, नर्सों व कर्मचारियों ने सेवाभाव से काम किया.
———
जनवरी के अंदर तक जमशेदपुर से हवाई सेवा
टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि केन्द्र सरकार की छोटे-छोटे शहरों को एयरकनेक्टिविटी से जोडऩे की योजना है. इस सवाल पर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है. 29 दिसम्बर तक टाटा स्टील के साथ एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के साथ बैठक हुई थी. डीजीसीए से अनुमति लेकर कोलकाता व भुवनेश्वर तक के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की योजना है. इंडिया वन एयर नामक कंपनी ने नौ सीट की उड़ान सेवा शुरू करने की सहमति दी है.