Dumka: महिला- पुरूष को नग्न कर घुमाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 6 गिरफ्तार

Dumka ,29 Sept: मुफस्सिल थाना क्षेत्र बड़तल्ली पंचायत के एक गांव में दो दिन पूर्व एक विवाहिता और उसके पुरुष साथी को ग्रामीणों द्वारा निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम ग्रामप्रधान सामूधन किस्कू उम्र 50 ,खंडू मुर्मू , दीवान मुर्मू , कक्षा मुर्मू उर्फ मोतीलाल मुर्मू, सीता रावण मुर्मू, किरण किसको, गोपीन मुर्मू हैं। सभी ग्राम मयूर नोचा के हैं तथा पीड़ित महिला के संबंधी है ।मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी ।जिला प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है ।पीड़ित महिला को जिला प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया करायी है । ग्रामीणों द्वारा तीन बच्चों की मां तथा उसके पुरुष साथी जो कि कुलड़िया गांव के हैं कथित रूप से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गांव में निर्वस्त्र करके घुमाया था। यही नहीं जानकारी के अनुसार दोनों को 2 दिन पूर्व बंधक बनाकर रखा गया था ।इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने महिला और पुरुष को छुड़ाया और महिला को सुरक्षा प्रदान की ।

हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं :डॉक्टर लुइस मरांडी

पूर्व मंत्री डॉक्टर लुइस मरांडी ने घटना जी निंदा करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है आए दिन ऐसा कुछ हो जाता है जिससे मानवता शर्मसार हो जाती है। एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने की जितनी निंदा की जानी चाहिए कम है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक ही परिवार के चार भाई तथा ग्राम प्रधान शामुधन किस्कू तथा उसका पुत्र शामिल है। उन्होंने कहा यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । एक आदिवासी शादीशुदा और बाल बच्चेदार महिला के साथ जिस तरह कृत्य को अंजाम दिया गया वहां शर्मनाक है।

Share this News...