तूफान बारिश से 50 फ्लाइटें प्रभावित,उत्तर भारत में बदला मौसम,ठंडक का अहसास

नई दिल्ली। सोमवार तड़के से शुरू हुई तूफानी बारिश ने उत्तर भारत में मौसम को बदल दिया है। 75 किमी प्रति घंटे की गति से चली हवा के साथ हुई बारिश ने दिल्ली और एनसीआर में शिमला जैसी ठंडक का अहसास करा दिया। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री तक लुढ़ककर महज 17.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
दिनभर बादलों और सूरज की लुकाछिपी चलती रही। शाम साढ़े पांच बजे तक 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों में भी बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि यह इस मौसम का पहला मध्यम से उच्च तीव्रता वाला तूफान रहा। इस तूफान के कारण ही तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया हुआ है।

हरियाणा में गर्मी के बाद बारिश ने भी तोड़ा रिकार्ड

हरियाणा में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश के साथ आंधी चलने से पारा मुंह के बल गिर गया। ऐसे में गुरुग्राम में 35 वर्ष का रिकार्ड टूट गया और 24 घंटे में 73.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पहले भी यह रिकार्ड गुरुग्राम के ही नाम था। यहां वर्ष 1987 में 24 घंटे के दौरान 53 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

पांच दिनों तक अधिक गर्मी के आसार नहीं
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि 24 मई को भी दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में धूलभरी हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, आगामी चार से पांच दिनों तक अधिक गर्मी के आसार नहीं है।

बिहार-उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से राहत
बिहार में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई बारिश से बदन झुलसाने वाली गर्मी से निजात मिली है। हालांकि, वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पिछले पंद्रह दिनों से झुलसाने वाली गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम बदलने से लोगों को राहत तो मिली। हालांकि इस बीच कई जगह तेज आंधी और बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ।

पहाड़ में भी गिरा पारा

उत्तराखंड और हिमाचल में भी तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि और भारी वर्षा से मौसम बदल गया है। उत्तराखंड में चार धाम समेत हेमकुंड साहिब की पहाडि़यों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हुई। रविवार रात से ही बारिश का क्रम जारी रहा। इससे तापमान में गिरावट आई और उमस व गर्मी से राहत मिली।

हिमाचल में भी आरेंज अलर्ट जारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लाहुल-स्पीति को छोड़ अन्य जिलों में तेज हवाएं चलने, ओलावृष्टि और भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला, धर्मशाला और मनाली में अब भी बारिश का मौसम बना हुआ है। वहीं, जम्मू में भी कई जगह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।

50 के करीब विमान प्रभावित
सुबक छह बजे से नौ बजे के बीच नई दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए जाने वाली उड़ानों पर भी असर पड़ा। दिल्ली की ओर आने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट सूत्र के अनुसार, करीब 50 विमानों के प्रभावित होने की बात कही गई है।

Share this News...