218 मरीजों का हूआ स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच, 12 आपरेशन के लिए चयनित

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक सचिवालय में रविवार को द्वारिका हाँस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर महिलौंग रांची द्वारा आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान द्वारिका अस्पताल के चेयरमैन डा० सुजीत कुमार निराला ने बताया कि शिविर में मलेरिया, टायफाइड, पीलिया, हार्निया, हाइड्रोसिल, खांसी आदि का 218 मरीजों का जांच कर दवा दिया गया व हाइड्रोसिल, हार्निया व अपेंडिक्स आपरेशन के लिए 12 मरीजों का चयन किया गया जिसे द्वारिका हाँस्पीटल भेजा जाएगा. मौके पर डा० आर एन प्रसाद, मुखिया पंचानन पातर, सहायक जयप्रकाश सेठ, मंजुषा प्रधान, रंजीता कुमारी, समरेश सेठ, आशा प्रधान, अजीत प्रामाणिक, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Share this News...