आठ मलेशिया के, तीन इंग्लैंड, दो वेस्टइंडिज, एक हॉलैंड, एक बंग्लादेश, दो अफ्रिका के गांबिया के व 5 भारतीय शामिल
रांची. हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद से पुलिस ने सोमवार की दोपहर 17 विदेशी नागरिक समेत कुल 22 लोगों को खेल गांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। इनमें आठ मलेशिया के, तीन इंग्लैंड, दो वेस्टइंडिज, एक हॉलैंड, एक बंग्लादेश, दो अफ्रिका के गांबिया के व तीन दिल्ली, एक गुजरात और एक मुंबई के रहने वाले हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से हिंदपीढ़ी बड़ी मस्जिद में दर्जनों विदेशी नागरिक रह रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल टीम को बुलाकर वहां रह रहे सभी को खेल गांव स्थित आइसोलेशन वार्ड में भेजा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विदेशी नागरिक लगभग एक माह पहले रांची स्थित बड़ी मस्जिद पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद सभी मस्जिद में ही रुक गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।